पटनाः बिहार में सरेआम 8 लाख रूपये में शिक्षक की नौकरी (Teacher Job) बेचने वाले मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पर कार्रवाई की गई है. शिक्षक बनाने के बदले 8 से 10 लाख रुपये घूस मांगने का ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने के बाद बीईओ सूर्य प्रसाद यादव (Surya Prasad Yadav) को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पूर्व बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- सरकार का आदेश, सरकारी पदाधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा करने से पहले लेनी होगी इजाजत
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए सूर्य प्रसाद यादव से बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो समझा जाएगा कि आपको इस बारे में कुछ नहीं कहना है. इसके बाद आपपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, फोन कॉल की जो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, उसे सुनने से साफ पता चल रहा है कि गुड्डू नामक एक अभ्यर्थी से BEO की बातचीत हो रही है. इस बातचीत में बीईओ गुड्डू को आश्वस्त करते हैं कि 8 लाख रुपए की व्यवस्था कर ले तो नौकरी पक्की है. वह यहां तक कह जाते हैं कि BDO साहब सह नियोजन इकाई के सचिव अपने कैंडिडेट से 10 लाख दिलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह सीट गुड्डू को ही दिलाई जाएगी. पद पाने के लिए उसे कष्ट करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- सॉल्वर गैंग मामले में पटना में छापेमारी, हिरासत में प्रिंटिंग प्रेस संचालक, जानें कैसे काम करता है यह गैंग
वहीं, वायरल ऑडियो में BEO यहां तक कहते हैं कि वे तो जेल जा चुके एक संबंधी को भी नौकरी लगवा दी है. जबकि उसे कुछ नहीं आता है. आगे BEO ने गुड्डू को बताया कि जो रुपए लिए जाएंगे उसमें 6-7 हिस्सेदार हैं. हिस्सेदारों में DEO और DDC भी शामिल हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा बचेगा भी नहीं.
बता दें, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले में शनिवार को बताया कि बीईओ के वायरल ऑडियो की जांच की गई तो सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने बीईओ पर और भी गहनता से जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी हो जाने पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, आगे शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियोजन के क्रम में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत को संज्ञान में लाने की लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में अभी 94 हजार सीटों पर दो चरण की काउंसिलिंग हुई है. अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति पत्र भी मिलने वाला है. लेकिन, कई नियोजन इकाइयों से कई प्रकार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.