ETV Bharat / state

Madhepura Snake Bite : महादेव बने कलाकार को गले में लिपटे सांप ने डसा, अस्पताल में डेड बॉडी छोड़कर भागे आयोजक - अखंड अष्टयाम का आयोजन

बिहार के मधेपुरा में एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया. यहां एक कलाकार को सांप ने तब डस लिया जब वो महादेव के गेटअप में था. गले में लिपटे सांप ने ही उसे डस लिया. सांप असली होने की वजह से शख्स पर जहर का असर आने लगा. लेकिन...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 6:08 PM IST

मधेपुरा में असली सांप ने महादेव बने कालाकर को डसा, मौत

मधेपुरा : धार्मिक आयोजन में 'महादेव का वेश धारण' करने वाले एक कलाकार को नाग ने डस लिया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, बिहार के मधेपुरा जिले में मुरलीगंज स्थित दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन था. उसी दौरान असली नाग को गले में लपेटकर महादेव बना कलाकर करतब दिखा रहा था. तभी सांप ने उसे डस लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Viral Video: सांप को पकड़कर खेल रहा था शराबी, डसते ही हो गई मौत

नाग के साथ खेल पड़ा 'महादेव' पर भारी : जहरीले नाग का जहर जब शरीर में फैलने लगा तो कलाकार की तबीयत बिगड़ने लगी. आयोजक उसे लेकर मुरलीगंज सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. वहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया. लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई. आयोजक चुपके से वापस उसकी लाश को मुरलीगंज अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए.

सांप द्वारा डसे जाने से कलाकार की मौत : सूचना पाते ही देर रात मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया. लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


''ये बॉडी स्नेक बाइट का था. ये हमारे यहां तो हमने तुरंत इलाज शुरू किया. आधा घंटे में हम लोग इसे हायर सेंटर रेफर किए थे. लोग लेकर इसे गए लेकिन बीच में मरा होगा या फिर कहीं और लेकिन इसे इसके लोग यहीं बेड पर सुलाकर भाग गए. हम देखे तो बॉडी पड़ी हुई है. हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया.''- डॉ लाल बहादुर, सीएचसी, मुरलीगंज



आयोजकों पर सवाल : मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के खुर्दा गांव निवासी मुकेश कुमार राम (30 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में आयोजकों पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मधेपुरा में असली सांप ने महादेव बने कालाकर को डसा, मौत

मधेपुरा : धार्मिक आयोजन में 'महादेव का वेश धारण' करने वाले एक कलाकार को नाग ने डस लिया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, बिहार के मधेपुरा जिले में मुरलीगंज स्थित दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन था. उसी दौरान असली नाग को गले में लपेटकर महादेव बना कलाकर करतब दिखा रहा था. तभी सांप ने उसे डस लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Viral Video: सांप को पकड़कर खेल रहा था शराबी, डसते ही हो गई मौत

नाग के साथ खेल पड़ा 'महादेव' पर भारी : जहरीले नाग का जहर जब शरीर में फैलने लगा तो कलाकार की तबीयत बिगड़ने लगी. आयोजक उसे लेकर मुरलीगंज सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. वहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया. लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई. आयोजक चुपके से वापस उसकी लाश को मुरलीगंज अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए.

सांप द्वारा डसे जाने से कलाकार की मौत : सूचना पाते ही देर रात मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया. लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


''ये बॉडी स्नेक बाइट का था. ये हमारे यहां तो हमने तुरंत इलाज शुरू किया. आधा घंटे में हम लोग इसे हायर सेंटर रेफर किए थे. लोग लेकर इसे गए लेकिन बीच में मरा होगा या फिर कहीं और लेकिन इसे इसके लोग यहीं बेड पर सुलाकर भाग गए. हम देखे तो बॉडी पड़ी हुई है. हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया.''- डॉ लाल बहादुर, सीएचसी, मुरलीगंज



आयोजकों पर सवाल : मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के खुर्दा गांव निवासी मुकेश कुमार राम (30 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में आयोजकों पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.