ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने लहराये हथियार, विरोध में बाजार बंद, गिरफ्तारी की मांग

मधेपुरा के मुरलीगंज में होली खेलने के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने व्यवसायियों के साथ मारपीट भी की.

MADHEPURA
असामाजिक तत्व के लोगों ने लहराया हथियार
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:58 AM IST

मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा होली के नाम पर गुंडागर्दी करने और हथियार लहराने का मामला सामने आया है. इस गुंडागर्दी के खिलाफ स्थानीय व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें...बल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी

क्या था मामला ?
बता दें कि होली के दौरान सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्वों ने सड़क पर अवैध हथियार लहराते हुए रंग-अबीर खेलने के नाम पर घन्टों उग्र प्रदर्शन किया. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर तोड़-फोड़ कर कई दूकानों के शटर को नुकसान पहुंचाया.

असामाजिक तत्व के लोगों ने लहराया हथियार

ये भी पढ़ें...परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, आज से 8 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाजार में तोड़फोड़, मारपीट और अवैध हथियार के प्रदर्शन से आक्रोशित व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर दिया है.

क्या कहते हैं व्यवसायी
आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि जब तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित्त कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक बाजार बंद रहेगा. स्थानीय व्यापारियों ने मुरलीगंज थाने पहुंच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. व्यवसायियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. उधर, मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. जल्दी ही दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा होली के नाम पर गुंडागर्दी करने और हथियार लहराने का मामला सामने आया है. इस गुंडागर्दी के खिलाफ स्थानीय व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें...बल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी

क्या था मामला ?
बता दें कि होली के दौरान सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्वों ने सड़क पर अवैध हथियार लहराते हुए रंग-अबीर खेलने के नाम पर घन्टों उग्र प्रदर्शन किया. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर तोड़-फोड़ कर कई दूकानों के शटर को नुकसान पहुंचाया.

असामाजिक तत्व के लोगों ने लहराया हथियार

ये भी पढ़ें...परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, आज से 8 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाजार में तोड़फोड़, मारपीट और अवैध हथियार के प्रदर्शन से आक्रोशित व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर दिया है.

क्या कहते हैं व्यवसायी
आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि जब तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित्त कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक बाजार बंद रहेगा. स्थानीय व्यापारियों ने मुरलीगंज थाने पहुंच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. व्यवसायियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. उधर, मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. जल्दी ही दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.