ETV Bharat / state

मधेपुरा- NH 106 और 107 की हालत जर्जर, 32 गैर-राजनीतिक संगठन के लोगों ने किया बाजार बंद

मधेपुरा में आज सुबह से ही जर्जर NH 106 और 107 के खिलाफ जिले के 32 गैर राजनीतिक संगठनों ने आंदोलन किया. आंदोलनकारियों ने विरोध में बाजार बंद कर दिया और चक्का भी जाम कर दिया.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 4:29 PM IST

एनएच 106 और 107

मधेपुरा: जिले से गुजरने वाले एनएच 106 और 107 पिछले तीन साल से जानलेवा तथा जर्जर बने हुए हैं. एनएच पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके कारण मधेपुरा-सहरसा, मधेपुरा-पूर्णिया और मधेपुरा-विहपुर के बीच लोगों का एनएच पर पैदल चलना दूभर हो गया है. इन सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है.

एनएच 106 और 107 की हालत जर्जर

'नेता नहीं देते ध्यान'
बिहार सरकार ने इन दो सड़कों को एनएच में तब्दील तो जरूर कर दिया है, लेकिन आज तक इन सड़कों पर निर्माण कार्य नहीं हो सका है. यही कारण है कि सड़कों की हालत जर्जर है. गौरतलब है कि मधेपुरा से होकर गुजरने वाले एनएच 106 और107 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बने थे. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के नेता पिछले नब्बे की दशक से करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक किसी ने भी इन सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल इसका प्रतिनिधित्व जेडीयू के नेता दिनेशचंद्र यादव कर रहे हैं.

NH 106 और 107 की जर्जर स्थिति, NH 106 and 107, मधेपुरा लेटेस्ट न्यूज
सड़क की जर्जर हालत

NH के जीर्णोद्धार तक जारी रहेगा आंदोलन
आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार कुमार का कहना है कि नेताओं की खामोशी के कारण जिले के 32 गैर राजनीतिक संगठन पिछले 13 अगस्त से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर में बाजार बंद और चक्का जाम किया गया है. जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग खुलकर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक एनएच का जीर्णोद्धार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

NH 106 और 107 की जर्जर स्थिति, NH 106 and 107, मधेपुरा लेटेस्ट न्यूज
विरोध में जिले के बाजार बंद

मधेपुरा: जिले से गुजरने वाले एनएच 106 और 107 पिछले तीन साल से जानलेवा तथा जर्जर बने हुए हैं. एनएच पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके कारण मधेपुरा-सहरसा, मधेपुरा-पूर्णिया और मधेपुरा-विहपुर के बीच लोगों का एनएच पर पैदल चलना दूभर हो गया है. इन सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है.

एनएच 106 और 107 की हालत जर्जर

'नेता नहीं देते ध्यान'
बिहार सरकार ने इन दो सड़कों को एनएच में तब्दील तो जरूर कर दिया है, लेकिन आज तक इन सड़कों पर निर्माण कार्य नहीं हो सका है. यही कारण है कि सड़कों की हालत जर्जर है. गौरतलब है कि मधेपुरा से होकर गुजरने वाले एनएच 106 और107 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बने थे. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के नेता पिछले नब्बे की दशक से करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक किसी ने भी इन सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल इसका प्रतिनिधित्व जेडीयू के नेता दिनेशचंद्र यादव कर रहे हैं.

NH 106 और 107 की जर्जर स्थिति, NH 106 and 107, मधेपुरा लेटेस्ट न्यूज
सड़क की जर्जर हालत

NH के जीर्णोद्धार तक जारी रहेगा आंदोलन
आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार कुमार का कहना है कि नेताओं की खामोशी के कारण जिले के 32 गैर राजनीतिक संगठन पिछले 13 अगस्त से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर में बाजार बंद और चक्का जाम किया गया है. जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग खुलकर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक एनएच का जीर्णोद्धार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

NH 106 और 107 की जर्जर स्थिति, NH 106 and 107, मधेपुरा लेटेस्ट न्यूज
विरोध में जिले के बाजार बंद
Intro:मधेपुरा में आज सुबह से ही जानलेवा व जर्जर एन एच 106 एवं 107 के विरुद्ध ज़िले के 32 गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा बाजार बंद और चक्का जाम किया गया है।


Body:बता दें कि मधेपुरा से गुजरने बाली एनएच 106 एवं 107 पिछले तीन साल से जानलेवा तथा जर्जर बना हुआ है।जिसके कारण मधेपुरा सहरसा,मधेपुरा पूर्णियां और मधेपुरा विहपुर के बीच एनएच पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।स्थिति इतनी बद से बत्तर हो गई है कि एनएच पर प्रत्येक दिन दुर्घटना के शिकार यात्री वाहन और यात्री हो रहे हैं।देखने से दर्शनीय स्थल से कम नहीं लग रहा है।सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि मधेपुरा से गुजरने बाली एनएच 106 एवं 107 पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटलबिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बनी थी।बिहार सरकार की इन दो सड़कों को एनएच में तब्दील तो जरूर कर दिया गया।लेकिन आज तक निर्माण कार्य नहीं किया जा सका है।यही कारण है कि इस एनएच का बुरा हाल है।सबसे दुखद बात तो यह है कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के नेता पिछले नब्बे की दशक से करते आ रहे हैं जिसमें कभी लालू यादव,शरद यादव,पप्पू यादव मुख्यरूप से शामिल हैं।जबकि वर्तमान में जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव कर रहे हैं।लेकिन आज तक किसी नेता ने ईमानदारी से एनएच 106 एवं 107 की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया।आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार कुमार ने कहा कि नेताओं की खामोशी और जर्जर एनएच से अजीज मधेपुरा के 32 गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले पिछले 13 अगस्त से लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज बाजार बंद व चक्का जाम किया गया है।जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग खुलकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक एनएच का जीर्णोद्धार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।बाइट-1--गुलजार कुमार---सामाजिक कार्यकर्ता मधेपुरा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.