मधेपुरा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की तैयारियां मधेपुरा में लगभग पूरी हो गई है. पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बनाये जा रहे मतगणना केंद्र का एडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान मतगणना केंद्र पर पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी का विशेष रूप जायजा लिया गया.
यह भी पढ़ें- हर साल चुनाव के दौरान सिर्फ कागजों पर ही होता है विकास, कई गांवों में अब तक नहीं पहुंच सकी सड़क
पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए जिला मुख्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना केंद्र का एडीएम, डीडीसी और पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उपरांत एडीएम शिव कुमार सेव ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए जिले में सिर्फ एक केंद्र बनाया गया है, जहां चरणबद्ध काउंटिंग की जाएगी.
"जिले में दूसरे चरण से मतदान प्रारम्भ होगा जिसकी गणना 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी,इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा रही है."- शिव कुमार सेव, एडीएम, मधेपुरा
यह भी पढ़ें- VIDEO: वोट के लिए बार-बालाओं से कराया डांस, वीडियो वायरल हुआ तो फंसे मुखिया जी
गौरतलब है कि जिले में दूसरे चरण से पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. जिले में दूसरे चरण से शुरू होने वाले मतदान में मधेपुरा सदर प्रखंड के 17 पंचायत में 29 सितम्बर को मतदान होगा जिसकी गणना 1 अक्टूबर को होगी. इसको लेकर तैयारी चल रही है. एडीएम ने मतगणना केंद्र का जायजा लेने के साथ ही पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए.
आपको बताएं कि पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सात निश्चय योजना बरिसर पंचायत में फेल, गड्ढा खोदकर पानी जमा करने को मजबूर लोग