मधेपुरा: जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार में अहले सुबह अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया. 9 दुकानों में 25 लाख से अधिक की क्षति होने की बात कही जा रही है. गम्हरिया प्रखंड से पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया. तब तक दुकान समेत सबकुछ जलकर हो खाक हो गया था. बता दें कि सिंहेश्वर मुख्य बाजार स्थित ललित धर्मशाला के पास सुबह के करीब पांच बजे अचानक आग लग गई.
ये भी पढ़ें- आग लगने से 300 बोझा गेहूं जलकर राख, दो लाख से अधिक का नुकसान
9 दुकानों में लगी आग, 25 लाख रुपये का हुआ नुकसान
आग लगने से जिला परिषद की बनी 9 दुकान चपेट में आ गया, जब आस-पड़ोस के लोगों की नींद खुली और दमकल केंद्र में सूचना दी गई, तब तक आग काफी फैल गई और दुकान धू-धूकर सामान सहित जलकर राख हो गया. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, जितनी दुकानें जली हैं, उसमे मसाला, किराना, कपड़ा सहित कई तरह की अलग-अलग सामानों की दुकानें थी.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग
पीड़ित दुकानदार पंकज भगत ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिस समय आग लगी थी, अगर उस वक्त लाइन को काट दिया जाता तो, दुकान जलने से बच जाती. उन्होंने कहा कि दुकान जलने से लगभग 25 से 30 लाख की क्षति हुई है. पीड़ित व्यवसायियों का कहना है कि सिंहेश्वर बाजार में लगातार बिजली विभाग की उदासीन रवैये के कारण दुकानों में आग लगने की घटना घटती ही रहती है, फिर भी अधिकारी मौन साधे हुए हैं