ETV Bharat / state

50 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सड़क

मधेपुरा के भर्राही ओपी थाना क्षेत्र में सड़क पर ब्रेकर देने के विवाद में एक व्यक्ति की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना का मुख्य जिम्मेदार एक स्थानीय ठेकेदार को ठहराया जा रहा है.

Madhepura
Madhepura
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:29 AM IST

मधेपुरा: जिले में सड़क पर ब्रेकर देने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है. घटना भर्राही ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोल गांव की है. जहां सड़क पर ब्रेकर को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी अंतर्गत भदौल गांव के वार्ड नं- 05 में देर शाम सड़क निर्माण में ब्रेकर डालने के विवाद में गांव के कुछ दबंंगों ने 50 वर्षीय सोती यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, ओपी के भदौल गांव के वार्ड नं- 05 में सड़क का निर्माण किया जा रहा था. सड़क पर ब्रेकर को लेकर विवाद में गांव के ही दबंग सुरेंद्र यादव, अरुण यादव, चंदेश्वरी यादव सहित दस-बारह की संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर मारपीट की. सोती यादव के साथ गाली- गलौज कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

घायल युवक
घायल युवक

पूरे गांव में पसरा मातम

दबंगों ने मृतक सोती यादव के भाई, भतीजा, लड़का, पत्नी के साथ पत्थरबाजी भी की और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार सुरेन यादव को इस घटना का जिम्मेदार बताया है. मौत की खबर से पूरे गांव में मातम-सा पसरा हुआ है.

फर्द बयान दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों का कहना है कि प्रसाशन जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी से फर्द बयान लेकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मधेपुरा: जिले में सड़क पर ब्रेकर देने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है. घटना भर्राही ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोल गांव की है. जहां सड़क पर ब्रेकर को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी अंतर्गत भदौल गांव के वार्ड नं- 05 में देर शाम सड़क निर्माण में ब्रेकर डालने के विवाद में गांव के कुछ दबंंगों ने 50 वर्षीय सोती यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, ओपी के भदौल गांव के वार्ड नं- 05 में सड़क का निर्माण किया जा रहा था. सड़क पर ब्रेकर को लेकर विवाद में गांव के ही दबंग सुरेंद्र यादव, अरुण यादव, चंदेश्वरी यादव सहित दस-बारह की संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर मारपीट की. सोती यादव के साथ गाली- गलौज कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

घायल युवक
घायल युवक

पूरे गांव में पसरा मातम

दबंगों ने मृतक सोती यादव के भाई, भतीजा, लड़का, पत्नी के साथ पत्थरबाजी भी की और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार सुरेन यादव को इस घटना का जिम्मेदार बताया है. मौत की खबर से पूरे गांव में मातम-सा पसरा हुआ है.

फर्द बयान दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों का कहना है कि प्रसाशन जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी से फर्द बयान लेकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.