ETV Bharat / state

लखीसराय में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या

रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर उठे विवाद में किसी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शोभनी गांव की है. जमीन विवाद में पड़ोस के ही लोगों ने राजीव सिंह उर्फ रानी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:35 AM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में पड़ोस के ही लोगों ने राजीव सिंह उर्फ रानी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार राजीव सिंह का पड़ोस के ही सुबोध सिंह से जमीन विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर उठा विवाद

सोमवार को सुबोध सिंह के निर्माणाधीन मकान के रास्ते राजीव सिंह अपना ईंट लदा ट्रैक्टर ले जा रहा था. ईंट लदा ट्रैक्टर ले जाने से राजीव सिंह को सुबोध सिंह ने मना किया. इसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान किसी ने राजीव सिंह को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शोभनी गांव में तनाव व्याप्त है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व से ही सुबोध सिंह एवं राजीव सिंह के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. चार अगस्त 1998 को गांव के ही कुछ लोगों ने सुबोध सिंह के पिता रामउचित सिंह की हत्या कर दी थी. रामउचित सिंह हत्याकांड में विगत तीन दिन पूर्व दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है. जबकि करीब 20 वर्ष पूर्व अपराधियों द्वारा राजीव सिंह उर्फ रानी सिंह के पिता सोने लाल सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

लखीसराय: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में पड़ोस के ही लोगों ने राजीव सिंह उर्फ रानी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार राजीव सिंह का पड़ोस के ही सुबोध सिंह से जमीन विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर उठा विवाद

सोमवार को सुबोध सिंह के निर्माणाधीन मकान के रास्ते राजीव सिंह अपना ईंट लदा ट्रैक्टर ले जा रहा था. ईंट लदा ट्रैक्टर ले जाने से राजीव सिंह को सुबोध सिंह ने मना किया. इसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान किसी ने राजीव सिंह को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शोभनी गांव में तनाव व्याप्त है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व से ही सुबोध सिंह एवं राजीव सिंह के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. चार अगस्त 1998 को गांव के ही कुछ लोगों ने सुबोध सिंह के पिता रामउचित सिंह की हत्या कर दी थी. रामउचित सिंह हत्याकांड में विगत तीन दिन पूर्व दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है. जबकि करीब 20 वर्ष पूर्व अपराधियों द्वारा राजीव सिंह उर्फ रानी सिंह के पिता सोने लाल सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.