लखीसराय: बिहार की सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार (Accident In Bihar) से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र (Lakhisarai Nagar Police Station) के खैरी गांव के पास की है. यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार (Tractor Hit Bike In Lakhisarai) दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - बेतिया: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में मौत: मृतक की पहचान बसुआचक निवासी दशरथ यादव का बेटा पिंटू यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई विमल कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लखीसराय गए थे. लौटने क्रम में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे, वहीं इलाज के अभाव में पिंटू यादव की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत
वहीं, इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इस घटना से अवगत कराया. घटना की सूचना के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें - छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा, चालक पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP