लखीसराय : बिहार के लखीसराय में युवक की करंट (Youth died of electrocution in Lakhisarai) लगने से मौत हो गई. घटना चानन प्रखंड मानपुर गांव के बीचला बहियार का है. युवक की पहचान मानपुर निवासी दयानदं मोदी के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही चानन पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम
खेत में गिरा था बिजली का तार : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिथुन हर दिन की तरह अपने खेतों में पगडंडी के रास्ते जा रहा था. इसी बीच बिजली के पोल पर लटका तार अचानक टूट कर खेत में गिर पड़ा. उसी के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब तक लोगों को पता चलता तब तक दम तोड़ चुका था. घटना की जानकारी खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने मृतक के परिवार को दिया. खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई : करंट की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग बहियार में पहुंच गए. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मिथुन कुमार अग्निवीर की परीक्षा पास कर तैयारी कर रहा था. आजकल में उसकी की नौकरी भी होने वाली थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा चानन थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही चानन पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया.
ये भी पढ़ें : लखीसराय में बार बालाओं के डांस में हर्ष फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के आदेश
"बहियार में बिजली का तार खेत में गिरा था.उसी रास्ते से मृतक मिथुन अपने खेत जा रहा था. तार में करंट दौड़ रहा था. युवक देख नहीं पाया और हादसे का शिकार हो गया है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया है." -रूबी कांत कश्यप, चानन थानाध्यक्ष