लखीसरायः बिहार के लखीसराय में किऊल रेलवे पुल के ऊपर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. जब लोगों ने शव को लटका देखा तो वहां हड़कंप मच गया. युवक की पहचान कर ली गई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने परिजनों के इसकी जानकारी दी और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता
मोबाइल से हुई युवक की पहचानः जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान उसके पाॅकेट में पड़े एंड्रॉइड मोबाइल के मिलने के बाद हुई. युवक का घर लखीसराय नगर थाना के बड़ी पोखर के पास है. उसकी पहचान सुभाष कुमार के पुत्र पिन्टु कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही किऊल रेलवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने आत्महत्या परिवारिक कलह के कारण किया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबध में लखीसराय किऊल रेलवे डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है जो कि बड़ी पोखर निवासी पिन्टु कुमार है, इसका ससुराल नंदनामा है परिजनों के आने बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है जांच के बाद कार्रवाई होगी. शव को कब्जे में लेकर लखीसराय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है.
"एक युवक ने गले में रस्सी का फंदा बांधकर रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. परिवार को सूचना दे दी गई, अब उनके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, युवक शादीशुदा था. मामले की जांच की जा रही है"- इमरान परवेज, डीएसपी