लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत निस्ता गांव में आर्थिक तंगी के कारण युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया.
पढ़ें: सिवान: चार दिनों से लापता बच्चे का शव कुंए से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज दिल्ली में मजदूरी काम करता था और लॉकडाउन के दौरान अपने घर निस्ता आया था. करीबन 7 महीने कुछ ना कुछ काम कर अपनी रोजी-रोटी चला रहा था. पारिवारिक कलह के कारण कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद घर में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. फिलहाल घटना को लेकर पूरे गांव में हलचल मची हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में पिता हरेराम यादव ने बताया कि लगातार आर्थिक तंगी के साथ-साथ बेरोजगारी भी थी. जिसके कारण हर दिन कुछ ना कुछ परिवार में विवाद होती रहती थी. इससे तंग आकर पुत्र नीरज ने आत्महत्या कर लिया. जबकि सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण नीरज ने आत्महत्या की है. फिलहाल जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.