लखीसरायः जिले में एक महिला आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला कजरा थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव का है. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया.
'प्रताड़ित करते हैं ससुराल वाले'
घायल महिला नेहा देवी के फूफा विरेंद्र कुमार ने बताया कि मार्च 2020 में महिला की शादी कजरा थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव निवासी कन्हैया यादव के बेटे प्रसिद्ध यादव से की गई थी. दुर्गा पूजा के समय नेहा का गौना किया गया था. इसके बाद से ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला के फुफा ने ससुराल वालों पर जलाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
'खाना बनाने के दौरान लगी आग'
वहीं नेहा देवी के पति प्रसिद्ध यादव ने बताया कि मैं खेत में काम करने गया था. मेरी पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह जल गई. कबैया थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.