ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime: जिले के जंगली इलाके में पुलिस की छामेमारी, कारतूस बरामद - लखीसराय के जंगली इलाके में छापेमारी

बिहार के लखीसराय पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कर्रवाई की. जंगली इलाकों में छापेमारी के दौरान कई नक्सली सामान बरामद की गई है. इस जिसके जंगल के अन्य इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है. हलांकि इस कार्रवाई में किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:07 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में नक्सली के खिलाफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Raid in Lakhisarai forest) चलाए. नक्सलियों के गढ़ में चलाएं जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान कारतुस और अन्य इस्तेमाल करनी वाला सामग्री बरामद की गई. लखीसराय एसपी के आदेश पर कजरा के घने जंगल में यह कार्रवाई की गई. एएसपी मोतीलाल के निर्देश आलोक में छापेमारी की गई. सर्च अभियान में कजरा के 32 वीं वटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

यह भी पढ़ेंः Naxalism in Jharkhand: नक्सली वारदातों से छलनी है झारखंड, अपनों को खोकर खूब रोया प्रदेश

लखीसराय के जंगली इलाके में छापेमारीः कार्रवाई के बारे में विशेष जानकारी एएसपी मोती लाल ने दी. बताया कि लखीसराय एसपी को सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के पर्यवेक्षण में सर्च अभियान की योजना बनाई गई. 32वीं बीएसएफ को शामिल किया गया. बीएसएफ कजरा, लखीसराय, अभियान दल पीरीबाजार और जिला पुलिस लखीसराय को शामिल किया गया. पीरीबाजार, कजरा थानाक्षेत्र के जगंलों में छापेमारी की गई. छापेमारी मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित जंगल के गांव में की गई. जिसमें अमरासनीकोल, लठियाकोल, बंगालीबांध, नयकाटोला, दुग्धम, हनुमान स्थान, हदहदिया, राजघाटकोल, बांकुरा, बरमसिया आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई.

छापेमारी में बरामद सामानः हदहदिया के जंगल में संदेहात्मक सामान दिखाई दी. जिसे सर्च पार्टी ने सुरक्षात्मक/सावधानी तरिके से उक्त एरिया को सर्च किया. जिसके अन्तर्गत नक्सलियों के इस्तेमाल करने वाले सामग्रियों की बरामदगी की गई. जिसमें 18 जिन्दा कारतुस, 01 इलेक्ट्रीक डिवाईस/रेक्टी फायर, वॉकी टॉकी 3, अम्यूनेषन पॉच-1, बी स्केल बैग-1, नक्सल वर्दी-3, टोपी-1, नक्सल जर्सी-6, नक्सल फोटो फ्रेम-7, चालान रसीद-23 पीस, लाल कपडा 2 , पीएलजी का बैच-100, स्टार बैच-315 पीस, लाल धागा का बंडल-10 और नक्सलियों के इस्तेमाल करने साहित्य किताब-1 बरामद किया गया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. एसपी के निर्देश पर टीम बनाते हुए जिले कई जंगली इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान कार्रवाई में नक्सलियों के उपयोग के कई सामान बरामद किए गए हैं. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है." - मोती लाल, एसपी, लखीसराय

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में नक्सली के खिलाफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Raid in Lakhisarai forest) चलाए. नक्सलियों के गढ़ में चलाएं जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान कारतुस और अन्य इस्तेमाल करनी वाला सामग्री बरामद की गई. लखीसराय एसपी के आदेश पर कजरा के घने जंगल में यह कार्रवाई की गई. एएसपी मोतीलाल के निर्देश आलोक में छापेमारी की गई. सर्च अभियान में कजरा के 32 वीं वटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

यह भी पढ़ेंः Naxalism in Jharkhand: नक्सली वारदातों से छलनी है झारखंड, अपनों को खोकर खूब रोया प्रदेश

लखीसराय के जंगली इलाके में छापेमारीः कार्रवाई के बारे में विशेष जानकारी एएसपी मोती लाल ने दी. बताया कि लखीसराय एसपी को सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के पर्यवेक्षण में सर्च अभियान की योजना बनाई गई. 32वीं बीएसएफ को शामिल किया गया. बीएसएफ कजरा, लखीसराय, अभियान दल पीरीबाजार और जिला पुलिस लखीसराय को शामिल किया गया. पीरीबाजार, कजरा थानाक्षेत्र के जगंलों में छापेमारी की गई. छापेमारी मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित जंगल के गांव में की गई. जिसमें अमरासनीकोल, लठियाकोल, बंगालीबांध, नयकाटोला, दुग्धम, हनुमान स्थान, हदहदिया, राजघाटकोल, बांकुरा, बरमसिया आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई.

छापेमारी में बरामद सामानः हदहदिया के जंगल में संदेहात्मक सामान दिखाई दी. जिसे सर्च पार्टी ने सुरक्षात्मक/सावधानी तरिके से उक्त एरिया को सर्च किया. जिसके अन्तर्गत नक्सलियों के इस्तेमाल करने वाले सामग्रियों की बरामदगी की गई. जिसमें 18 जिन्दा कारतुस, 01 इलेक्ट्रीक डिवाईस/रेक्टी फायर, वॉकी टॉकी 3, अम्यूनेषन पॉच-1, बी स्केल बैग-1, नक्सल वर्दी-3, टोपी-1, नक्सल जर्सी-6, नक्सल फोटो फ्रेम-7, चालान रसीद-23 पीस, लाल कपडा 2 , पीएलजी का बैच-100, स्टार बैच-315 पीस, लाल धागा का बंडल-10 और नक्सलियों के इस्तेमाल करने साहित्य किताब-1 बरामद किया गया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. एसपी के निर्देश पर टीम बनाते हुए जिले कई जंगली इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान कार्रवाई में नक्सलियों के उपयोग के कई सामान बरामद किए गए हैं. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है." - मोती लाल, एसपी, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.