लखीसराय: बिहार में (Third Wave Of Corona In Bihar) कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसी को लेकर लखीसराय सिविल कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट में (Virtual Hearing In Lakhisarai Court ) वर्चुअल सुनवाई का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में फूटा कोरोना बम, RTPCR जांच में 11 लोग Corona Positive
दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर लखीसराय व्यवहार न्यायालय में केसों पर अब ऑनलाइन सुनवाई होगी. जिला न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने एक पत्र के जरिए सभी न्यायाधीश और अधिवक्ताओं को इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि, कोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई के दौरान ज्यादा भीड़ होने से कोरोना फैलने का डर था, जिसको लेकर अब पहले की तरह कोविड-19 में की गई व्यवस्था से ऑनलाइन माध्यम से ही कोर्ट की सुनवाई करने का आदेश जारी किया गया है. ऑनलाइन सुनवाई से कोर्ट कैंपस में कम भीड़ होगी जिससे कोरोना फैलने का डर कम होगा.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में रेल की पटरी से सटकर चल रहा था बच्चा.. तभी आ गई ट्रेन, हो गई अनहोनी
मामले में सीनियर एडवोकेट दिनेश कुमार मंडल ने बताया कि, कोरोना की वजह से कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था की गई है, सावधानी बरतने को लेकर जिला न्यायाधीश आदेश दिए हैं. जबकि, एडवोकेट राकेश कुमार ने बताया कि, कोविड-19 को देखते हुए उच्च न्यायाधीश के आदेश पर जिला जज ने ऑनलाइन कोर्ट लेने का फैसला लिया है, जिसका हम लोग स्वागत करते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP