ETV Bharat / state

लखीसराय: वोट मांगने पहुंचे मंत्री विजय कुमार सिन्हा को लोगों ने खदेड़ा, लगाए मुर्दाबाद के नारे

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:29 AM IST

लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सह बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को लोगों की फजीहत झेलनी पड़ गई. श्रम संसाधन मंत्री हलसी प्रखंड के तरहारी और कौवाकोल गांव लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे.

विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा

लखीसरायः जिले के हलसी प्रखंड में लोगों से वोट मांगने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार सह बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. विजय कुमार सिन्हा जैसे ही हलसी प्रखंड के तरहारी और कौवाकोल गांव पहुंचे लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में लोगों के जबरदस्त विरोध को देखते हुए मंत्री जी को बिना कुछ कहे वहां से वापस लौटना पड़ा. हालांकि मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने एक ना सुनी और उन्हें वापस कर दिया.

'गांव का नहीं हुआ कुछ विकास'
इस संबंध में गांव के लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों से विधायक बनने के बाद मंत्री जी एक बार भी गांव नहीं आए, ना ही गांव का विकास किया. जिसे लेकर हमलोगों ने विरोध किया. अब चुनाव का समय फिर वोट मांगने आ गए.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के पहले चरण में 328 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले : एडीआर

28 अक्टूबर को होगा नेताओं के भाग्य का फैसला
बता दें कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. जहां 3,66,177 मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से पांच दलीय और 13 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

लखीसरायः जिले के हलसी प्रखंड में लोगों से वोट मांगने पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार सह बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. विजय कुमार सिन्हा जैसे ही हलसी प्रखंड के तरहारी और कौवाकोल गांव पहुंचे लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में लोगों के जबरदस्त विरोध को देखते हुए मंत्री जी को बिना कुछ कहे वहां से वापस लौटना पड़ा. हालांकि मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने एक ना सुनी और उन्हें वापस कर दिया.

'गांव का नहीं हुआ कुछ विकास'
इस संबंध में गांव के लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों से विधायक बनने के बाद मंत्री जी एक बार भी गांव नहीं आए, ना ही गांव का विकास किया. जिसे लेकर हमलोगों ने विरोध किया. अब चुनाव का समय फिर वोट मांगने आ गए.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के पहले चरण में 328 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले : एडीआर

28 अक्टूबर को होगा नेताओं के भाग्य का फैसला
बता दें कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. जहां 3,66,177 मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से पांच दलीय और 13 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.