लखीसराय: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के चारों आरोपियों के एनकाउंटर पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एनकाउंटर का स्वागत करते हुए कहा कि जो जिस भाषा में समझते हैं, उसे उसी भाषा में जवाब मिलना चाहिए.
'पुलिस का कदम स्वागत योग्य'
जिले के भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हैदराबाद दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जो कदम उठाया है वो स्वागत योग्य है. आज अपराध और आतंकवाद को रोकने के लिए पुलिस को पूरी छूट मिलनी चाहिए. आज पूरे देश में सुशासन की सरकार में पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. अपराध और आतंकवाद को रोकने के लिए पूरी छूट है.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं राबड़ी देवी- बिहार में भी आरोपियों के साथ यही होना चाहिए
'अपराधियों पर पुलिस करे कार्रवाई'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम तो यही कहते हैं कि अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई करे और उसे जेल के अंदर भेज दे. बता दें कि हैदराबाद में हुए एनकाउंटर की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है. राजधानी के कारगिल चौक पर भी युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई. दर्जनों युवाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस एनकाउंटर पर अपनी खुशी प्रकट की है. कारगिल चौक पर जुटे दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए हैदराबाद की तर्ज पर बिहार में भी दोषियों के खिलाफ इसी तरह का एक्शन लेने की मांग की है.