ETV Bharat / state

लखीसरायः दुपहिया वाहन चालकों की हुई जांच, वसूला गया 45 हजार रुपये जुर्माना - vehicels checking abhiyan

अर्ध सैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से दुपहिया वाहन की चेकिंग की गई. इस दौरान एक सौ से अधिक बाइक की जांच की गई.

वाहन चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:51 PM IST

लखीसरायःजिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही है. जिले भर में गुरुवार को चेकिंग अभियान में 45 हजार रुपये जुमार्ना वसुलागया. ये अभियानराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया गया.

लखीसराय बड़हिया थाना क्षेत्र के बाहा मोड़, इंदूपुर दूरभाष केंद्र औरबड़हिया थाना के पास अर्ध सैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से दुपहिया वाहन की चेकिंग कीगई. इस दौरान एक सौ से अधिक बाइक की जांच की गई. जिसमें ढाई दर्जन से अधिक बाइक चालकों के कागजात सही नहीं रहने पर उनकेचालान भी काटे गए.

वाहन चेंकिग अभियान

हजारों रुपये की वसूली
अर्ध सैनिक बलों ने बिना कागजात औरबिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों सेजुर्माना भी वसूला. इस दौरान लगभग ढाई दर्जन से अधिक बाइक सवारों से तकरीबन 45000 रुपये वसूली कीगई.पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक सवार चालकों के बीच हड़कंप मच गया है.

लोगों को दिया संदेश
कवैया थाना के अवर निरीक्षक एसके सिन्हा ने आम बाईक सवार लोगों से अपील करते हुए कहा कि असुविधा से बचने के लिए वाहन काकागजात साथ लेकर चलें. बाइक पर एक साथ तीन लोग नहीं चलें. बिना हेलमेट के बाइक चलाना ठीक नहीं हैआदि संदेशों के साथ बाइक सवारों को बाइक चलाने का निर्देश दिया.

लखीसरायःजिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही है. जिले भर में गुरुवार को चेकिंग अभियान में 45 हजार रुपये जुमार्ना वसुलागया. ये अभियानराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया गया.

लखीसराय बड़हिया थाना क्षेत्र के बाहा मोड़, इंदूपुर दूरभाष केंद्र औरबड़हिया थाना के पास अर्ध सैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से दुपहिया वाहन की चेकिंग कीगई. इस दौरान एक सौ से अधिक बाइक की जांच की गई. जिसमें ढाई दर्जन से अधिक बाइक चालकों के कागजात सही नहीं रहने पर उनकेचालान भी काटे गए.

वाहन चेंकिग अभियान

हजारों रुपये की वसूली
अर्ध सैनिक बलों ने बिना कागजात औरबिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों सेजुर्माना भी वसूला. इस दौरान लगभग ढाई दर्जन से अधिक बाइक सवारों से तकरीबन 45000 रुपये वसूली कीगई.पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक सवार चालकों के बीच हड़कंप मच गया है.

लोगों को दिया संदेश
कवैया थाना के अवर निरीक्षक एसके सिन्हा ने आम बाईक सवार लोगों से अपील करते हुए कहा कि असुविधा से बचने के लिए वाहन काकागजात साथ लेकर चलें. बाइक पर एक साथ तीन लोग नहीं चलें. बिना हेलमेट के बाइक चलाना ठीक नहीं हैआदि संदेशों के साथ बाइक सवारों को बाइक चलाने का निर्देश दिया.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug.लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों की हो रही जांच, 45हजार रुपये जुमार्ना बसुले

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..28 March 2019

Anchor.. लखीसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान जांच की जा रही हैं। जिले भर मे गुरुवार को 45 हजार रुपये जुमार्ना बसुले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लखीसराय पुलिस प्रशासन के द्वारा मुख्य सड़क पर कवैया थाना क्षेत्र के इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं लखीसराय बड़हिया थाना क्षेत्र के बाहा मोड़, इंदूपुर दूरभाष केंद्र के समीप , बड़हिया थाना के पास अर्ध सैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से दुपहिया वाहन की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक सौ से अधिक बाइक की जांच की गई तथा ढाई दर्जन से अधिक बाइक चालकों के कागजात सही नहीं रहने पर उन्हें चालान भी काटे गए। अर्ध सैनिक बलों ने बिना कागजात तथा तीन सवारी चलने वाले ,बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले बाइक पर सवार लोगों से जुर्माना भी वसूला। इस दौरान लगभग ढाई दर्जन से अधिक बाइक सवारों से तकरीबन ₹45000 वसूली किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक सवार चालकों के बीच हड़कंप मच गया है।

V.I 1.. कवैया थाना के अवर निरीक्षक एसके सिन्हा ने आम बाईक सवार लोगों से अपील करते हुए कहा कि असुविधा से बचने के लिए वाहन के कागजात साथ लेकर चलें । बाइक पर एक साथ तीन लोग नहीं चले। बिना हेलमेट के बाइक चलाना ठीक नहीं है। आदि संदेश देकर बाइक सवारों को चलाने का निर्देश भी दिया ।

वाईट...एस के सिन्हा.. पुलिस पदाधिकारी



Body:लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों की हो रही जांच, 45हजार रुपये जुमार्ना बसुले


Conclusion:लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों की हो रही जांच, 45हजार रुपये जुमार्ना बसुले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.