ETV Bharat / state

सरपट दौड़ती ओवरलोडेड गाड़ियां दे रही हादसों को न्योता, नियमों की उड़ रही धज्जी

वाहन पड़ाव से क्यूल रेलवे स्टेशन के बीच आने वाले बस स्टैंड से प्रतिदिन धड़ल्ले से लोगों कि ओवरलोडिंग चल रही है. लखीसराय जिला प्रशासन की लापरवाही और नाकाम कार्रवाई के कारण गाड़ी संचालकों के लिए ओवरलोडिंग धन कमाने का जरिया बन गया है.

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 2:31 PM IST

ओवरलोड वाहन

लखीसराय: जिले के अंतर्गत हो रहे सड़क हादसों से प्रशासन और वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं. सख्त कानून होने के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लखीसराय में छोटी गाड़ी हो या बड़ी गाड़ी सभी ओवरलोडिंग के कारण हादसों को न्योंता दे रहे हैं.

जिले में वाहन पड़ाव से क्यूल रेलवे स्टेशन के बीच आने वाले बस स्टैंड से प्रतिदिन धड़ल्ले से लोगों कि ओवरलोडिंग चल रही है. लखीसराय जिला प्रशासन की लापरवाही और नाकाम कार्रवाई के कारण गाड़ी संचालकों के लिए ओवरलोडिंग धन कमाने का जरिया बन गया है. यहां जीप, ट्रैक्टर, ऑटो, मैजिक वाहन सहित बसों की ओवरलोडिंग लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है.

ओवरलोड वाहन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

कहां-कहां से चल रही है ओवरलोडिंग
सूत्रों की मानें तो लखीसराय क्यूल से चानन, विद्यापीठ चौक से बलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया प्रखंड, लखीसराय बड़ी दुर्गा स्थान से खैरी, महिसोना, शर्मा गांव, तेतरहाट, लखीसराय बाजार समिति से रामगढ़ चौक, परसामा, बिल्लो और चेवारा जाने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग देखा जा सकता है. इसके अलावा लखीसराय जिले के तमाम लिंक सड़क मार्ग ऐसे हैं जिन मार्गों पर हर दिन सवारियों की ओवरलोडिंग कर वाहन चलती है.

muzaffarur
ओवरलोडेड जीप

'सख्त कानून की जरूरत'
लखीसराय की क्षेत्रीय लोगों की मानें तो यहां हर रोज पुलिस की देखरेख में धड़ल्ले से भेड़ बकरियों की तरह वाहनों पर सवारियों को लादा जा रहा है. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त नीति बनाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

muzaffarur
ओवरलोडेड ऑटो

ठोस नीति बनाने की मांग
चानन के समाजसेवी बटोही यादव का कहना है कि नक्सल प्रभावित चानन इलाका जिले के पहाड़ी संरचना वाला क्षेत्र है. इसलिए यहां सड़कों की दशा काफी दयनीय है. सड़कों के बाहर बेरीकेडिंग भी नहीं लगायी गयी है. रोजाना वाहन चालक गाड़ियों में ओवरलोडिंग करते हैं. इतना ही नहीं एनएच-80 पर चल रही निजी बसों का भी यही हाल है. जिसके कारण इलाके में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

muzaffarur
ओवरलोडेड जीप

शिकायत के बाद भी हालात नहीं बदले
समाजसेवी ने कहा कि बुधवार को सड़क हादसों में 4 की मौत हो चुकी है. उसके बाद भी जिला प्रशासन इस संदर्भ में कोई सुध नहीं ले रही हैं. कई बार डीटीओ और लखीसराय पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि ओवरलोडिंग के लिए विभाग को ठोस नीति बनानी चाहिए. साथ ही नियम तोड़ने वाले सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों के चालकों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

muzaffarur
ओवरलोडेड बस

ओवरलोडिंग करने पर होगी कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी मो. सादिक जफर ने बताया कि लखीसराय में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस की तरफ से नाकेबंदी की जाती है. इसके अलावा चालान भी काटे जा रहे हैं. बावजूद इसके अगर चालक स्टेशन से बाहर जाकर ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो पुलिस नई नीति के साथ उनपर शिकंजा कसने को तैयार है.

लखीसराय: जिले के अंतर्गत हो रहे सड़क हादसों से प्रशासन और वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं. सख्त कानून होने के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लखीसराय में छोटी गाड़ी हो या बड़ी गाड़ी सभी ओवरलोडिंग के कारण हादसों को न्योंता दे रहे हैं.

जिले में वाहन पड़ाव से क्यूल रेलवे स्टेशन के बीच आने वाले बस स्टैंड से प्रतिदिन धड़ल्ले से लोगों कि ओवरलोडिंग चल रही है. लखीसराय जिला प्रशासन की लापरवाही और नाकाम कार्रवाई के कारण गाड़ी संचालकों के लिए ओवरलोडिंग धन कमाने का जरिया बन गया है. यहां जीप, ट्रैक्टर, ऑटो, मैजिक वाहन सहित बसों की ओवरलोडिंग लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है.

ओवरलोड वाहन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

कहां-कहां से चल रही है ओवरलोडिंग
सूत्रों की मानें तो लखीसराय क्यूल से चानन, विद्यापीठ चौक से बलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया प्रखंड, लखीसराय बड़ी दुर्गा स्थान से खैरी, महिसोना, शर्मा गांव, तेतरहाट, लखीसराय बाजार समिति से रामगढ़ चौक, परसामा, बिल्लो और चेवारा जाने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग देखा जा सकता है. इसके अलावा लखीसराय जिले के तमाम लिंक सड़क मार्ग ऐसे हैं जिन मार्गों पर हर दिन सवारियों की ओवरलोडिंग कर वाहन चलती है.

muzaffarur
ओवरलोडेड जीप

'सख्त कानून की जरूरत'
लखीसराय की क्षेत्रीय लोगों की मानें तो यहां हर रोज पुलिस की देखरेख में धड़ल्ले से भेड़ बकरियों की तरह वाहनों पर सवारियों को लादा जा रहा है. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त नीति बनाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

muzaffarur
ओवरलोडेड ऑटो

ठोस नीति बनाने की मांग
चानन के समाजसेवी बटोही यादव का कहना है कि नक्सल प्रभावित चानन इलाका जिले के पहाड़ी संरचना वाला क्षेत्र है. इसलिए यहां सड़कों की दशा काफी दयनीय है. सड़कों के बाहर बेरीकेडिंग भी नहीं लगायी गयी है. रोजाना वाहन चालक गाड़ियों में ओवरलोडिंग करते हैं. इतना ही नहीं एनएच-80 पर चल रही निजी बसों का भी यही हाल है. जिसके कारण इलाके में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

muzaffarur
ओवरलोडेड जीप

शिकायत के बाद भी हालात नहीं बदले
समाजसेवी ने कहा कि बुधवार को सड़क हादसों में 4 की मौत हो चुकी है. उसके बाद भी जिला प्रशासन इस संदर्भ में कोई सुध नहीं ले रही हैं. कई बार डीटीओ और लखीसराय पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि ओवरलोडिंग के लिए विभाग को ठोस नीति बनानी चाहिए. साथ ही नियम तोड़ने वाले सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों के चालकों और गाड़ी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

muzaffarur
ओवरलोडेड बस

ओवरलोडिंग करने पर होगी कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी मो. सादिक जफर ने बताया कि लखीसराय में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस की तरफ से नाकेबंदी की जाती है. इसके अलावा चालान भी काटे जा रहे हैं. बावजूद इसके अगर चालक स्टेशन से बाहर जाकर ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो पुलिस नई नीति के साथ उनपर शिकंजा कसने को तैयार है.

Intro:BR/LKR/Overloading/7203787/Ranjit Kumar Samrat/17June
Lakhisarai l bihar

Slug... ओवरलोडिंग कर परिवहन के नियमों की सरेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां
------- हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं वाहन चालक व प्रशासन

------ लखीसराय जिला परिवहन विभाग और लखीसराय पुलिस को कई बार मिली है शिकायत


-------समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान,
--------सड़क हादसा में रोज दर्जनों घायल और मौत का हो रहे हैं शिकार

रिपोर्ट..रणजीत कुमार सम्राट

Date..17June 2019

Anchor...लखीसराय । जिले के अंतर्गत हो रहे सड़क हादसों से प्रशासन और वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं पूरे इलाके में सख्त कानून होने की जगह सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लखीसराय के छोटी गाड़ी हो, चाहे बड़ी वह इंसानों की जिंदगियों के दुश्मन बने हुए हैं।
खासकर विद्यापीठ चौक ,बाजार समिति लखीसराय कबौया रोड स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के पास वाहन पड़ाव से क्यूल रेलवे स्टेशन के नीचे से वाहन पड़ाव क्षेत्र से प्रतिदिन धड़ल्ले से ओवरलोडिंग चल रही है। लखीसराय जिला प्रशासन की नाकाफी कार्रवाई गाड़ी संचालकों के लिए धन कमाने का जरिया बनी हुई है। यहां जीप, ट्रैकर, ऑटो ,मैजिक वाहन सहित बसों की ओवरलोडिंग लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ रही है।

कहां कहां से चल रही है ओवरलोडिंग:

सूत्रों की मानें तो लखीसराय क्यूल से चानन, विद्यापीठ चौक से बलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया प्रखंड, लखीसराय बड़ी दुर्गा स्थान से खैरी, महिसोना, शर्मा गांव, तेतरहाट , लखीसराय बाजार समिति से रामगढ़ चौक, परसामा, बिल्लो और चेवारा जाने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग देखा जा सकता है। इसके अलावा लखीसराय जिले के तमाम लिंक सड़क मार्ग ऐसे हैं जिन मार्गों पर हर दिन ओवरलोडिंग सवारी वाहन चलती है। सबसे ज्यादा छोटी गाड़ियों में सवारियां भेड़ बकरियों की तरह भरी जाती है ।सभी जगह पर ओवरलोडिंग स्टेशन से ही नहीं बल्कि स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर जाकर सवारियों को भरा जाता है ताकि प्रशासन की नजर से बचा जा सके।

लोगों ने की सख्त नीति बनाने की मांग:

लखीसराय की क्षेत्रीय लोगों की माने तो यहां प्रतिदिन पुलिस की देखरेख में धड़ल्ले से भेड़ बकरियों की तरह वाहनों पर सवारी को लादा जा रहा है। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सत्य नीति बनाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

V,O 1--चानन के समाजसेवी बटोही यादव का कहना है कि नक्सल प्रभावित चानन इलाका जिला का पहाड़ी संरचना वाला क्षेत्र है और सड़कों की दशा काफी दयनीय है । सड़कों के बाहर वेरीकेट भी लगे नहीं हैं। वाहन चालक गाड़ियों में अत्यधिक ओवरलोडिंग करते हैं इतना ही नहीं बल्कि एनएच-80 पर चल रही निजी बसों का भी यही हाल है जिसे क्षेत्र में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बुधवार को सड़क हादसों में चार की मौत हो चुकी है उसके बाद भी जिला प्रशासन इस संदर्भ में कोई सुध नहीं ले रही है।
कई बार डीटीओ और लखीसराय पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है । लोगों ने मांग करते हुए बताया कि ओवरलोडिंग के लिए विभाग को ठोस नीति बनानी चाहिए और नियम तोड़ने वाले सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों के चालकों एवं गाड़ी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लानी चाहिए।

बाइट ---'बटोही यादव---- समाजसेवी चानन प्रखंड।

V,O 2-- इस संबंध में लखीसराय के जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद सादिक जफर ने बताया कि लखीसराय में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस के तरफ से नाकेबंदी लगाए जाते हैं। इसके अलावा चालान भी काटे जा रहे हैं ।यदि फिर भी चालक स्टेशन से बाहर जाकर ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो पुलिस नई नीति के साथ पर शिकंजा कसने को तैयार है ।
उन्होंने कहा कि जब कहीं एक्सीडेंट होता है तो कई लोग घायल व्यक्ति को सड़कों पर छोड़ कर चले जाते हैं वैसे लोगों को से मैं निवेदन भी करता हूं कि ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करावे जिला परिवहन पदाधिकारी वैसे लोगों को पुरस्कृत भी करेगा।

बाइट ---मोहम्मद सादिक जफर ---जिला परिवहन पदाधिकारी लखीसराय




Body:ओवरलोडिंग कर परिवहन के नियमों की सरेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां
------- हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं वाहन चालक व प्रशासन

------ लखीसराय जिला परिवहन विभाग और लखीसराय पुलिस को कई बार मिली है शिकायत


-------समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान,
--------सड़क हादसा में रोज दर्जनों घायल और मौत का हो रहे हैं शिकार



Conclusion:ओवरलोडिंग कर परिवहन के नियमों की सरेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां
------- हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं वाहन चालक व प्रशासन

------ लखीसराय जिला परिवहन विभाग और लखीसराय पुलिस को कई बार मिली है शिकायत


-------समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान,
--------सड़क हादसा में रोज दर्जनों घायल और मौत का हो रहे हैं शिकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.