ETV Bharat / state

लखीसराय: लॉकडाउन में वाहन चेकिंग अभियान, 1 लाख 67 हजार वसूला गया जुर्माना

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने अपनी कमर कस रखी है. गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों का अब खैर नहीं है. जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 1 लाख 67 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

वाहन चेकिंग
वाहन चेकिंग
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:06 PM IST

लखीसराय: लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरत रही है. वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ा रही है. साथ ही सख्ती से जुर्माना भी वसूल रही है. बता दें कि कोरोना के दौरान जिले में 24 घंटे हर चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा है. जिससे लोग बेवजह बाहर घूमकर कोरोना को और भी ज्यादा न फैलाए.

इसे भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर पुलिस की सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई

वाहन चेकिंग अभियान
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर प्रखंड के कुल 12 थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक लाख 67 हजार रुपये जुर्माना वसूली की गई. बताते चलें कि लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अपने वाहन को बेवजह इधर-उधर घूमा रहे हैं. वहीं थाने के समीप चौकी के पास वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माने के तौर पर लाखों रुपये वसूला गया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन के दौरान वाहन चेकिंग, पुलिस ने वसूला 7 हजार से अधिक जुर्माना

लाखों रुपये वसूला गया जुर्माना
“जिले के तमाम थानों में लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में बाइक और चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चालकों से कुल मिलाकर 1 लाख 67 हजार रुपये वसूले गए. जिन थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया उनमें बड़हिया, वीरपुर, पिपरिया, लखीसराय, किऊल, चानन, हल्सी, तेतरहट, रामगढ़ चौक, कवैया, अमहरा, पीरीबाजार, मेदनी चौकी, मानिकपुर ,महिला थाना और एसीएसटी थाना शामिल है.” -सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक

लखीसराय: लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरत रही है. वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ा रही है. साथ ही सख्ती से जुर्माना भी वसूल रही है. बता दें कि कोरोना के दौरान जिले में 24 घंटे हर चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा है. जिससे लोग बेवजह बाहर घूमकर कोरोना को और भी ज्यादा न फैलाए.

इसे भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर पुलिस की सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई

वाहन चेकिंग अभियान
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर प्रखंड के कुल 12 थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक लाख 67 हजार रुपये जुर्माना वसूली की गई. बताते चलें कि लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अपने वाहन को बेवजह इधर-उधर घूमा रहे हैं. वहीं थाने के समीप चौकी के पास वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माने के तौर पर लाखों रुपये वसूला गया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन के दौरान वाहन चेकिंग, पुलिस ने वसूला 7 हजार से अधिक जुर्माना

लाखों रुपये वसूला गया जुर्माना
“जिले के तमाम थानों में लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में बाइक और चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चालकों से कुल मिलाकर 1 लाख 67 हजार रुपये वसूले गए. जिन थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया उनमें बड़हिया, वीरपुर, पिपरिया, लखीसराय, किऊल, चानन, हल्सी, तेतरहट, रामगढ़ चौक, कवैया, अमहरा, पीरीबाजार, मेदनी चौकी, मानिकपुर ,महिला थाना और एसीएसटी थाना शामिल है.” -सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.