लखीसराय: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिला प्रशासन ने शहर में हाई अलर्ट किया है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों से सब्जी मंडियों को खुले स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
जिले के बाजार मंडी को बंद कर खुले जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, पचना रोड स्थित सब्जी मंडी को भी खुले में मैदान में लगाने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि शहर के बीचों-बीच सब्जी मंडी होने की वजह से सुबह और शाम के समय में यहां काफी भीड़ लगती थी. वहीं, आसपास के रहने वाले लोगों के संक्रमित होने की भी खबरें आती थी.
प्रवासियों की लगातार जांच
इसके अलावा जिला प्रशासन ने ट्रेन और बसों से जिले में आने वाले सभी प्रवासियों की लगातार जांच करने की व्यवस्था की है. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों को 4 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रहने के निर्देश दिए हैं. पॉजिटिव मरीजों के लिए जिले में 2 क्वारंटीन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं. ये क्वारंटीन सेंटर डायट भवन और नए आईआईटी भवन में बनाए जाएंगे.