लखीसराय: बिहार के अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. डीएम अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर अवैध बालू के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने चार लाख पचास हजार रूपये बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि लखीसराय में किउल नदी से बालू उठाव को लेकर बिहार का पहला मुख्य जोन किउल नदी को माना गया है. जहां बालू माफिया अवैध उठाव के साथ ही अवैध चालान के माध्यम से एक ही वाहन पर तीन-चार बार बालू लेकर बेचता था.
ये भी पढ़ें- Rohtas Crime News: अवैध बालू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 माफिया अरेस्ट.. 11 वाहन जब्त
डीएम के आदेश के बाद कार्रवाई: लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश के बाद दो दिन पहले 5 मई की रात को जमूई मोड पर अवैध बालू लदे दो वाहन को जब्त किया गया. माईनिंग अफसर के द्वारा इस संबध में कार्रवाई की जा रही थी. इसी कार्रवाई के दौरान ही दोनों वाहनों के पास से एक ही चालान बरामद हुआ. पुलिस ने चालान की जांच की तब जाकर जानकारी मिली कि सुमित आदित्य ट्रेडर्स, डुमरा मलिया बालू घाट से कटा हुआ मिला है.
दो लोगों की गिरफ्तारी: उसी समय जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि इसी चालान के साथ यूजर आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. पूछताछ के दरम्यान यह पता चला कि पंद्रह दिनों से अवैध चालान काटा जा रहा था. जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि यह संगठित गिरोह है. जिसके पास से चार लाख पचास हजार रूपये बरामद हुआ है. मुख्य सरगना अभिषेक और श्रवण कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है.