ETV Bharat / state

Lakhisarai News: अचानक ढह गई दो मंजिला इमारत, हादसे में कोई हताहत नहीं

लखीसराय में देखते-देखते अचानक एक दो मंजिला मकान गिरकर ध्वस्त (Two storey house collapsed in Lakhisarai) हो गया. गनीमत थी कि हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था. अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:44 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
दो मंजिला मकान ढहा

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में अचानक एक दो मंजिला मकान ध्वस्त (House demolished in Lakhisarai ) हो गया. इस घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अचानक से हुए इस हादसे को लोग समझ नहीं पाए की आखिर हुआ क्या है और चीख पुकार मच गई. यह घटना जिला मुख्यालय स्थित कबैया थाना क्षेत्र के बायपास की है. मामले की सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है. हादसे को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ेः Wrestler Death In Bihar : कुश्ती प्रतियोगिता में पटखनी खाते ही पहलवान की मौत, जानें वजह

बगल में मकान बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढाः पीड़ित मकान के मालिक ने बताया कि कि मकान के बगल में पड़ोसी घर बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. इसी कारण उनका मकान गिरकर जमींदोज हो गया. जो मकान गिरा है उसकी मालकिन दिव्यांग है और उसका पति भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है. काफी मुश्किल से उनलोगों ने मकान बनाया था. अब इस तरह पूरा का पूरा मकान गिर जाने के कारण उनपर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पहले से ही झुक गया था मकानः आसपास के लोगों ने बताया कि जो मकान गिरा उसके पड़ोस में एक घर बनाने के लिए गड्ढा खोद जा रहा था. गड्ढा काफी गहरा था. इस कारण बगल के मकान की नींव पर इसका असर पड़ने लगा था. नींव कमजोर हो जाने के कारण ही मकान हल्का सा झुक गया था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब हमलोगों ने मकान को झुका हुआ पाया तभी हमलोग घर से निकल गए थे. ताकि घर गिर भी जाए तो किसी को कोई नुकसान न हो.

"हमारे परिवार के बड़े सदस्य घर का बंटवारा कर हमें अलग कर दिया है. मैं अपने हिस्से का खेत बेचकर और अपनी रखी सारी कमाई का पैसा इस मकान के निर्माण में लगाया था. मेरा पति भी विकलांग है और मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. मैंने अपने घर के बगल मे बना रहे परमेश्वर साव को मना किया था कि घर के बगल में गड्ढा ना करें, इसके बावजूद भी मकान का निर्माण करता रहा. बाहुबली होने के कारण किसी ने कुछ भी कहना उचित नहीं समझा"- मनोरमा देवी, पीड़िता

"जिसका घर गिरा है, उसके घर के लोग काफी गरीब और कमजोर हैं. इन लोगों ने काफी मेहनत से हाल में ही मकान बनाया था. अभी जो मकान बना रहा था, वह स्थानीय परमेश्वर साव का मकान का निर्माण हो रहा था"- विमल कुमार, स्थानीय

दो मंजिला मकान ढहा

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में अचानक एक दो मंजिला मकान ध्वस्त (House demolished in Lakhisarai ) हो गया. इस घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अचानक से हुए इस हादसे को लोग समझ नहीं पाए की आखिर हुआ क्या है और चीख पुकार मच गई. यह घटना जिला मुख्यालय स्थित कबैया थाना क्षेत्र के बायपास की है. मामले की सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है. हादसे को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ेः Wrestler Death In Bihar : कुश्ती प्रतियोगिता में पटखनी खाते ही पहलवान की मौत, जानें वजह

बगल में मकान बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढाः पीड़ित मकान के मालिक ने बताया कि कि मकान के बगल में पड़ोसी घर बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. इसी कारण उनका मकान गिरकर जमींदोज हो गया. जो मकान गिरा है उसकी मालकिन दिव्यांग है और उसका पति भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है. काफी मुश्किल से उनलोगों ने मकान बनाया था. अब इस तरह पूरा का पूरा मकान गिर जाने के कारण उनपर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पहले से ही झुक गया था मकानः आसपास के लोगों ने बताया कि जो मकान गिरा उसके पड़ोस में एक घर बनाने के लिए गड्ढा खोद जा रहा था. गड्ढा काफी गहरा था. इस कारण बगल के मकान की नींव पर इसका असर पड़ने लगा था. नींव कमजोर हो जाने के कारण ही मकान हल्का सा झुक गया था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब हमलोगों ने मकान को झुका हुआ पाया तभी हमलोग घर से निकल गए थे. ताकि घर गिर भी जाए तो किसी को कोई नुकसान न हो.

"हमारे परिवार के बड़े सदस्य घर का बंटवारा कर हमें अलग कर दिया है. मैं अपने हिस्से का खेत बेचकर और अपनी रखी सारी कमाई का पैसा इस मकान के निर्माण में लगाया था. मेरा पति भी विकलांग है और मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. मैंने अपने घर के बगल मे बना रहे परमेश्वर साव को मना किया था कि घर के बगल में गड्ढा ना करें, इसके बावजूद भी मकान का निर्माण करता रहा. बाहुबली होने के कारण किसी ने कुछ भी कहना उचित नहीं समझा"- मनोरमा देवी, पीड़िता

"जिसका घर गिरा है, उसके घर के लोग काफी गरीब और कमजोर हैं. इन लोगों ने काफी मेहनत से हाल में ही मकान बनाया था. अभी जो मकान बना रहा था, वह स्थानीय परमेश्वर साव का मकान का निर्माण हो रहा था"- विमल कुमार, स्थानीय

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.