लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बेखौफ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में लखीसराय में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या (Two people shot dead in Lakhisarai) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अररिया अपने साले से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली
जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बीती रात करीब साढ़े 8 बजे की है, जहां पर लोग अपने घर पर काम से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोलियों से भून डाला. मृतकों के नाम बिहारी सिंह और फनहु सिंह है. दोनों लोग अपने घर लौट रहे थे. घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मौके पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद हैं. सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले की वजह सामने आ जाएगी. अपराधियों को हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे करेंगे.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP