लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ पंचायत के चौकड़ा मुसहरी गांव में कैंसर से पीड़ित 40 वर्षीय चामो सादा की मौत 9 दिन पहले हो गई. वहीं पिता की मौत के आठवें दिन इलाज के अभाव में हो गई. जबकि ह्रदय रोग से पीड़ित 10 वर्षीय ममता कुमारी की मौत शुक्रवार की रात को ही हो गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया.
लोगों ने की मदद
चामो सादा की मौत के बाद घर में पत्नी रिंकू देवी के अलावे पांच पुत्री और दो पुत्र हैं. परिवार के बीच अंतिम संस्कार करने की भी बड़ी समस्या थी. जिसे लेकर आसपास के लोगों ने मदद की और अंतिम संस्कार की तैयारी को पूरी की गई. पिता के मुखाग्नि के एक सप्ताह के अंदर ही बहन को मुखाग्नि 11 वर्षीय दीपक कुमार ने दिया.
ये भी पढ़ें: जेडीयू MLC ने कांग्रेस के दो विधायक से की मुलाकात, कहा- खुला है जदयू का दरवाजा
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताया दुख
इस मामले की जानकारी के बाद घोसैठ पंचायत पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया नीरज कुमार अगम, युवा समाजसेवी सोनू कुमार, घोसैठ मुखिया पिंटू कुमार, सरपंच शुभंकर प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार पोद्दार और जिप सदस्या प्रभा देवी ने दुख जताया है. वहीं घोसैठ मुखिया पिंटू कुमार ने पीड़ित परिवार को जरूरत के मुताबिक मदद की बात कही है.