लखीसराय: जिले में कोचिंग छात्रों के 2 गुटों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. दोनों गुटों के लड़कों ने एक-दूसरे के साथ खूब मारपीट की. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के थाने ले गई.
छात्रों के 2 गुटों के बीच हुआ झगड़ा
दरअसल, पूरा मामला जिले के कबैया थाना क्षेत्र के शहर के मुख्य बाजार कबैया रोड दुर्गा स्थान का है. जहां पास में ही एक कोचिंग संस्थान है. वहीं के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
पुलिस ने 2 लड़कों को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि कुछ बदमाश छात्रों ने कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली लड़कियों का पीछा किया. जिसके बाद सभी बदमाश लड़कियों के लिए भद्दी भाषा का प्रयोग करने लगे. तभी छात्रों का दूसरा गुट वहां आ पहुंचा और दोनों गुट के छात्र आपस में भिड़ गए. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े- .तो क्या BJP नेताओं को भुगतना पड़ रहा है सीएम नीतीश से नजदीकी का खामियाजा!
लड़कियों को छेड़ रहे थे बदमाश छात्र
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अन्नू गुप्ता ने बताया कि कन्हैया के कोचिंग संस्थानों में आने वाले छात्र अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं. यहां लड़कियों को देखकर फब्तियां कसी जाती है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को देखते ही बदमाश छात्र मजाक उड़ाने लगते हैं. कोचिंग संचालकों को गार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए. लेकिन वो क्लास रूम में पढ़ाई कराने में व्यस्त रहते हैं. बता दें कि कोचिंग संस्थानों में छात्रों के आगे बैठने को लेकर दो दिन पूर्व भी लड़ाई-झगड़ा हो चुका था.