लखीसराय: जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार मे नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशु को स्वास बंध की अवस्था से निकालकर पुनश्वास शुरू करने, जन्म के समय नवजात शिशु का आकलन, मिकोनियम को हटाना, आदि जो पुनरजीवन के लिए आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर
इस कार्यक्रम में सभी ANM को बारी-बारी से डेमो के द्वारा बच्चे को बचाने का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षक के रूम मे डॉ. संगीता राय और डॉ हरदीप बगैरिया मौजूद रहे. नावेद उर रहमान के द्वारा नवजात शिशुओं को जन्म के एक मिनट के अंदर बचाने के महत्वपूर्ण तरीके को बताया गया.