ETV Bharat / state

हृदय रोग से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, CRPF के जवान रहे मौजूद - लखीसराय में पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि हृदय गति नहीं चलने की स्थिति में मरीज को जमीन पर लेटाकर उसके पहने हुए कपड़े को ढिला कर दें. इसके बाद मरीज की छाती पर एक-दूसरे हाथ पर 100 से 120 बार प्रति मिनट की रफ्तार से दबाने से हृदय गति चालू हो जाएगी

Training given to police in lakhisarai
पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:05 PM IST

लखीसराय: पुलिस लाईन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय और रोटरी क्लब के तत्वाधान में हृदय रोग से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस लाइन के 250 प्रशिक्षु पीटीसी को डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने हृदयगति में झटके आने पर तत्काल दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को बचाने के लिए उपाय बताया.


10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए प्रक्रिया
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि हृदय गति नहीं चलने की स्थिति में मरीज को जमीन पर लेटाकर उसके पहने हुए कपड़े को ढिला कर दें. इसके बाद मरीज की छाती पर एक-दूसरे हाथ पर 100 से 120 बार प्रति मिनट की रफ्तार से दबाने से हृदय गति चालू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए.

जानकारी देते रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: जलजमाव के मुद्दे पर विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव, नगर विकास मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
एसपी सुशील कुमार रहे मौजूद
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आज पुलिस लाइन में 250 प्रशिक्षु पीटीसी को डॉ रामानुज और रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से सीपीआर और दुर्घटना में घायल को कैसे बचाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुशील कुमार के अलावा प्रशिक्षु पुलिस कर्मी और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.

लखीसराय: पुलिस लाईन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय और रोटरी क्लब के तत्वाधान में हृदय रोग से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस लाइन के 250 प्रशिक्षु पीटीसी को डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने हृदयगति में झटके आने पर तत्काल दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को बचाने के लिए उपाय बताया.


10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए प्रक्रिया
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि हृदय गति नहीं चलने की स्थिति में मरीज को जमीन पर लेटाकर उसके पहने हुए कपड़े को ढिला कर दें. इसके बाद मरीज की छाती पर एक-दूसरे हाथ पर 100 से 120 बार प्रति मिनट की रफ्तार से दबाने से हृदय गति चालू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए.

जानकारी देते रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: जलजमाव के मुद्दे पर विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव, नगर विकास मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
एसपी सुशील कुमार रहे मौजूद
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आज पुलिस लाइन में 250 प्रशिक्षु पीटीसी को डॉ रामानुज और रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से सीपीआर और दुर्घटना में घायल को कैसे बचाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुशील कुमार के अलावा प्रशिक्षु पुलिस कर्मी और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.

Intro:Lakhisarai l Bihar

Slug..accident victims handle

Date..26 Nov 2019

Anchor.लखीसराय पुलिस लाईन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में हृदय रोग से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
लखीसराय पुलिस लाइन के 250 प्रशिक्षु PTC को डॉ रामानुज प्रसाद सिंह/रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा हदयगति मे झटके आने पर तत्काल दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों बचाने की सरल उपाय बताया गया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने जिले के प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को हृदय गति रुकने पर कैसे बचाव किया जाय इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमे ऐसी परिस्थितियों में
बिना दवा, सुई के लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है।
हृदय गति रुकने वाले व्यक्ति को तुरंत जमीन पर लेटाकर छाती के बीचोबीच दोनों हाथ की हथेलियों से धक्का लगाने से हृदय गति चालू हो जाता है।

इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुशील कुमार के अलावा प्रशिक्षु पुलिस कर्मी एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

Body:Lakhisarai l Bihar

bh_lki_01_accident; victim_handle_vis_6_7203787

Slug..accident victims handle

Date..26 Nov 2019

Anchor.लखीसराय पुलिस लाईन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में हृदय रोग से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
लखीसराय पुलिस लाइन के 250 प्रशिक्षु PTC को डॉ रामानुज प्रसाद सिंह/रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा हदयगति मे झटके आने पर तत्काल दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों बचाने की सरल उपाय बताया गया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने जिले के प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को हृदय गति रुकने पर कैसे बचाव किया जाय इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमे ऐसी परिस्थितियों में
बिना दवा, सुई के लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है।
हृदय गति रुकने वाले व्यक्ति को तुरंत जमीन पर लेटाकर छाती के बीचोबीच दोनों हाथ की हथेलियों से धक्का लगाने से हृदय गति चालू हो जाता है।

इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुशील कुमार के अलावा प्रशिक्षु पुलिस कर्मी एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

V.O1...रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि हृदय गति चालू नहीं होने की स्थिति में मरीज को जमीन पर लेटाकर उसके पहने हुए कपड़े को ढिला कर दें। इसके बाद मरीज की छाती पर एक-दूसरे हाथ पर 100 से 120 बार प्रति मिनट की रफ्तार से दबाने से हृदय गति चालू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए। 

Byte..Dr Ramanuj pd Singh

V.O2..एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आज पुलिस लाइन में 250 प्रशिक्षु PTC को डॉ रामानुज और रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से CPR और accident victim को कैसे handle करे इसका प्रशिक्षण दिया गया।
बाईट... सुशील कुमार.. एसपीConclusion:V. po..रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. Po प्रसाद सिंह ने कहा कि हृदय गति चालू नहीं होने की स्थिति में मरीज को जमीन पर लेटाकर उसके पहने हुए कपड़े को ढिला कर दें। इसके बाद मरीज की छाती पर एक-दूसरे हाथ पर 100 से 120 बार प्रति मिनट की रफ्तार से दबाने से हृदय गति चालू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 10 से 30 मिनट तक जारी रखनी चाहिए। 

Byte..Dr Ramanuj pd Singh

V.O2..एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आज पुलिस लाइन में 250 प्रशिक्षु PTC को डॉ रामानुज और रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से CPR और accident victim को कैसे handle करे इसका प्रशिक्षण दिया गया।
बाईट... सुशील कुमार.. एसपी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.