ETV Bharat / state

लखीसराय : मंदिर परिसर में टिफिन बम से भगदड़, यातायात को रोका गया - बम के अफवाह से भगदड़

लखीसराय जिले के छोटी दुर्गा स्थान (Choti Durga Sthan in Lakhisarai District) में टिफिन बम की अफवाह (rumors of tiffin bomb) से भगदड़ मच गई. जिले के एसपी पंकज कुमार के आदेश के बाद यातायात को आधे घंटे के लिए रोक दिया गया.

छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में बम की अफवाह के बाद तैनात पुलिस
छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में बम की अफवाह के बाद तैनात पुलिस
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:05 PM IST

लखीसराय : जिले के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में एक लावारिस टिफिन बॉक्स (unclaimed tiffin box) में बम होने की अफवाह से भगदड़ मच गई (stampede after rumors of tiffin bomb). इस बात की सूचना लोगों ने लखीसराय एसपी पंकज कुमार और एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद को दी. सूचना के तुरंत बाद लखीसराय टाउन थाना और यातायात पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद मंदिर परिषद के इर्द-गिर्द पुलिस बल की तैनाती हुई ताकि किसी तरह की और अफवाह न फैले या फिर कोई बड़ी घटना ना घटे. अधिकारियों के आदेश पर पुलिस शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और मंदिर परिसर में लगे सीसीटी कैमरे खंगालने लगी. करीब आंधे घंटे से अधिक समय तक कैमरे खंगाले गए तब अफवाहों का बाजार ठंडा हुआ.

ये भी पढ़ें : - राजधानी एक्सप्रेस लेट होने पर फैलाई बम की अफवाह, पुलिस करेगी गिरफ्तार


मंदिर में पूजा के बाद भूल गया था टिफिन बॉक्स : लखीसराय के एएसपी इमरान मसूद ने बताया कि करीब 40-50 मिनट पहले लखीसराय के छोटी मंदिर परिसर में टिफिन बम की सूचना मिली थी, जिसे लेकर आसपास पुलिस की घेराबंदी करने साथ-साथ यातायात को आधे घंटे रोका गया, फिर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसमें पता चला कि मंदिर में लोग पूजा करने गए थे, उनमें से कोई टिफिन का खाना मंदिर परिसर में रखकर भूल गया. लोगों ने बम की आशंका जताई, इसके बाद बम होने की अफवाह फैला दी. हालांकि नक्सल एसपी अभियान मोती लाल की टीम के बम दस्ता को लखीसराय आने की सूचना दे दी गई थी लेकिन कैमरे को खंगालने के बाद टिफिन को खोला गया तो उसमें खाना मिला.

अफवाह फैलने पर टिफिन बॉक्स लेने पहुंचा: बाद में पता चला कि जो टिफिन छुटा है वह संतर मोहल्ला के निवासी राम मोदी का है, जो हर दिन की तरह अपने घर से खाना खाकर और दोपहर का खाना टिफिन में लेकर अपनी दुकान जा रहे थे. रास्ते में छोटी मंदिर में दुर्गा मंदिर परिसर के चबूतरे पर खाना रखकर मंदिर परिसर के अंदर प्रार्थना के लिए चले गए. बाद में ध्यान नहीं रहने के कारण चबूतरे पर ही खाना छोड़कर दुकान चले गए. उन्हें याद ही नहीं था कि टिफिन बॉक्स छूट गया है. अफवाह फैलने पर मंदिर परिसर में जाकर अपना टिफिन बॉक्स होने की बात कही.

ये भी पढ़ें :- गया: महाबोधी मंदिर में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पहुंची बम स्क्वायड की टीम

लखीसराय : जिले के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में एक लावारिस टिफिन बॉक्स (unclaimed tiffin box) में बम होने की अफवाह से भगदड़ मच गई (stampede after rumors of tiffin bomb). इस बात की सूचना लोगों ने लखीसराय एसपी पंकज कुमार और एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद को दी. सूचना के तुरंत बाद लखीसराय टाउन थाना और यातायात पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद मंदिर परिषद के इर्द-गिर्द पुलिस बल की तैनाती हुई ताकि किसी तरह की और अफवाह न फैले या फिर कोई बड़ी घटना ना घटे. अधिकारियों के आदेश पर पुलिस शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और मंदिर परिसर में लगे सीसीटी कैमरे खंगालने लगी. करीब आंधे घंटे से अधिक समय तक कैमरे खंगाले गए तब अफवाहों का बाजार ठंडा हुआ.

ये भी पढ़ें : - राजधानी एक्सप्रेस लेट होने पर फैलाई बम की अफवाह, पुलिस करेगी गिरफ्तार


मंदिर में पूजा के बाद भूल गया था टिफिन बॉक्स : लखीसराय के एएसपी इमरान मसूद ने बताया कि करीब 40-50 मिनट पहले लखीसराय के छोटी मंदिर परिसर में टिफिन बम की सूचना मिली थी, जिसे लेकर आसपास पुलिस की घेराबंदी करने साथ-साथ यातायात को आधे घंटे रोका गया, फिर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसमें पता चला कि मंदिर में लोग पूजा करने गए थे, उनमें से कोई टिफिन का खाना मंदिर परिसर में रखकर भूल गया. लोगों ने बम की आशंका जताई, इसके बाद बम होने की अफवाह फैला दी. हालांकि नक्सल एसपी अभियान मोती लाल की टीम के बम दस्ता को लखीसराय आने की सूचना दे दी गई थी लेकिन कैमरे को खंगालने के बाद टिफिन को खोला गया तो उसमें खाना मिला.

अफवाह फैलने पर टिफिन बॉक्स लेने पहुंचा: बाद में पता चला कि जो टिफिन छुटा है वह संतर मोहल्ला के निवासी राम मोदी का है, जो हर दिन की तरह अपने घर से खाना खाकर और दोपहर का खाना टिफिन में लेकर अपनी दुकान जा रहे थे. रास्ते में छोटी मंदिर में दुर्गा मंदिर परिसर के चबूतरे पर खाना रखकर मंदिर परिसर के अंदर प्रार्थना के लिए चले गए. बाद में ध्यान नहीं रहने के कारण चबूतरे पर ही खाना छोड़कर दुकान चले गए. उन्हें याद ही नहीं था कि टिफिन बॉक्स छूट गया है. अफवाह फैलने पर मंदिर परिसर में जाकर अपना टिफिन बॉक्स होने की बात कही.

ये भी पढ़ें :- गया: महाबोधी मंदिर में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पहुंची बम स्क्वायड की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.