लखीसराय: जिले के सुदूर इलाकों में पानी की किल्लत अभी भी जारी है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां यह समस्या अभी भी बनी हुई है. ऐसे में ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही जल बोर्ड के अधिकारी. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. सरकार के ढुलमुल रवैये से ना तो लोगों को पीने का शुद्ध जल नसीब हो पा रहा है ना ही खेतों को पानी मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना में नहीं होगी पानी की किल्लत, उच्च गुणवत्ता वाले बोरिंग का हुआ उद्घाटन
कई इलाकों में पानी की किल्लत
करीब 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी के पहल पर खेतों को पानी पहुंचाने और आमजनों को पीने के लिए एक बड़ा कुंआ खुदवाए गए थे. लेकिन करीब दो वर्षों से कुंए का पानी सूखा हुआ है. साथ ही माणिकपुर पंचायत में सरकार द्वारा स्थापित स्टेट बोरिंग भी खराब है.
ये भी पढ़ें...पटना के वार्ड संख्या 61 और 51 में पानी की किल्लत, प्रदर्शन की चेतावनी
16 हज़ार की आबादी झेल रही जलसंकट
माणिकपुर, किरणपुर, अवगिल रामपुर सहित इलाके के करीब आधे दर्जन पंचायतों के लगभग 16 हज़ार आबादी इन दिनों जलसंकट से जूझ रहा है और जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक को इस इलाके का ख्याल भी नहीं है.