लखीसराय: जिले के आर लाल कॉलेज के मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश और सूर्यगढ़ा विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी प्रहलाद यादव के समर्थन में चुनावी सभा की. तेजस्वी ने दोनों प्रत्याशियों के लिए जनता से वोटों की अपील की.
तेजस्वी ने वादों की लगाई झड़ी
तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे. यही नहीं फॉर्म भरने के समय जो 500 की राशि लगती है और ट्रेन में आने जाने सफर करने के लिए यात्री टिकट लगता है उसको भी माफ करने का काम करेंगे. बिहार में भ्रष्टाचार हटाने की बात कही उन्होंने कहा कि शिक्षक को समान काम का समान वेतन समान कार्ड और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका सहित अन्य विकास योजनाओं में आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
नीतीश सरकार को लिया आड़े हाथ
नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का बोलबाला है. बिहार के रुके हुए विकास को हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की लोगों से अपील की. इस दौरान मंच पर कांग्रेस के जितेंद्र कुमार सिंह, माले के संजय कुमार अनुरागी, आरजेडी के किशोरी महतो, भगवान दा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे.