लखीसराय: मार्च महीने के बाद से ही से स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद है. वहीं, सरकार के उदासीन रवैये से निजी विद्यालय के शिक्षकों का सरकार के प्रति गुस्सा फूट पड़ा है. जिसको लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रैन वेलफेयर एसोसिएन की ओर से बुधवार को पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में बुधवार को जिले के समाहरणालय परिसर में प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
वहीं, इस बाबत जिला अध्यक्ष संगठन के धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले कई साल से किसी सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी है. किसी भी पार्टी ने हमारी बातों और मांगों को मुद्दा नहीं बनाया है. इसलिए बुधवार को सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी बात धरना प्रदर्शन कर सुनाएंगे.
वहीं, दूसरी ओर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 9 दिसम्बर 2020 दिन बुधवार को जिला समाहरणालय में होने वाली एक दिवसीय सत्याग्रह में सैकड़ों लोग हिस्सा लेंगे और जिला समाहरणालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपेंगे.