लखीसराय: जिले में स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक की गई. इस बैठक में गर्भ-निरोधक साधनों के उपयोग से अनचाहे गर्भ से बचने पर चर्चा की गई. अनचाहे गर्भ से जहां माताओं को बच्चों के बेहतर देखभाल में मुश्किलें आती हैं. वहीं इससे माता और शिशु के स्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना भी बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में 21 करोड़ से अधिक महिलाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहती हैं, जिसका परिणाम बिहार के लखीसराय में भी देखने को मिला है.
परिवार नियोजन के बेहतर परिणाम के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. सरकारी प्रयासों का ही ये परिणाम है कि सामुदायिक जागरूकता में कई चुनौतियों के बीच गर्भ-निरोधक के उपयोग के साधन ने मिसाल पेश की है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार लखीसराय जिले में 15 साल से 49 साल तक की 34 प्रतिशत महिलाएं किसी ना किसी गर्भ-निरोधक साधन का उपयोग करती थी.
![ईटीवी भारत(GFX)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10081873_0l.jpg)
ये भाी पढ़ें: BJP के दबाव में काम कर रहे हैं नीतीश, अब पहले जैसी नहीं रही बात- राबड़ी देवी
वहीं, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार 67 प्रतिशत महिलाएं किसी ना किसी गर्भ-निरोधक साधन का उपयोग कर रही हैं, जबकि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार 34 प्रतिशत महिलाएं नवीन गर्भ-निरोधक साधन का इस्तेमाल करती थीं. अब राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार 50 प्रतिशत महिलाएं इस साधन का उपयोग कर रही हैं.
आपके लिए रोचक: मंदिर में ये नजारा देख श्रद्धालुओं ने जोड़ लिए हाथ, बताया इसे इंसान और जानवरों का अनोखा प्रेम
'गर्भ-निरोधक साधनों का उपयोग जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. इसको लेकर जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर तक परिवार नियजोजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं'. डॉ. आत्मनन्द, सिविल सर्जन
![ईटीवी भारत(GFX)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10081873_o.jpg)
पढ़ें: नए साल पर उपमुख्यमंत्री ने लिया संकल्प, 'जनता के विश्वास पर खरा उतरने की करेंगे कोशिश'
वर्ष 2025 तक प्रजनन दर 21 प्रतिशत करने का लक्ष्य मिशन विकास परिवार के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रमों को मजबूती प्रदान करने के लिए मिशन विकास परिवार के तहत कुछ विशेष सेवाओं को शामिल किया गया है, जिसमें 'नवीन गर्भनिरोधक साधन', अंतरा और छायाएं सारथी वैन से परिवार नियोजन पर जागरूकता, नव दंपति के लिए नयी पहेली किट और सामुदायिक जागरूकता के लिए सास-बहू सम्मेलन जैसी नवीन गतिविधियों को शामिल किया गया है.