लखीसरायः जिले के सूर्यगढ़ा थाना के अतंर्गत बाजारों में खुद पुलिस अधीक्षक ने अपनी अगुवाई में पुलिस बल को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण किया है. विशेष जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सूर्यगढ़ा में लगातार आ रहा था. सूर्यगढ़ा में तैनात कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसको लेकर बाजार और थाने का निरीक्षण किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने किया सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण
सुशील कुमार ने बताया कि यहां के लोग खुद सहमे हुए हैं और लाॅकडाउन का लोग पालन कर रहे हैं. जो भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई की गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि लगातार निरीक्षण होता रहेगा.
सूर्यगढ़ा बाजार में बढ़ रहे कोरोना केस
ज्ञात हो की कोरोना पाॅजिटिव मामले पिछले चार दिनों से लगातार सूर्यगढ़ा प्रखंड के आसपास सहित बाजारों में बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन 10 से 12 मरीज मिलने के बाद भी सूर्यगढ़ा बाजार को बंद कराया गया है.