ETV Bharat / state

बिहार में किसान बना खरबपति, बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए ₹6833 करोड़, जानें क्या है मामला?

लखीसराय जिले किसान सुमन कुमार के कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक के डीमेट अकाउंट में 68 अरब से ज्यादा रुपए क्रेडिट (Suman kumar became billionaire in Lakhisarai ) हो गये हैं. खाते में एक साथ इतनी बड़ी राशि क्रेडिट होने से खाता धारक परेशान है. पढ़ें पूरी खबर..

सुमन कुमार
सुमन कुमार
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:29 AM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी सुमन कुमार के खाते में अचानक से अरबों रुपया (6833 Crores Rupee Credited In Account) आ गया. कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक के पटना शाखा (Kotak Securities Mahindra Bank ) में खाते में 68 अरब 33करोड़ 42लाख 5 हजार से ज्यादा की राशि क्रेडिट किया गया है . 4 से 7 दिन पहले ये रकम क्रेडिट किया गया है. अचनाक से जब सुमन ने अपना खाता अपडेट कराया तो उन्हें इस बारे में जानकारी मिली. खाते में इतनी मोटी रकम आने से खाता धारक सुमन कुमार स्वयं अचरज में पड़ गया है. खबर लिखे जाने तक उसके अकाउंट में रकम पड़ी हुई है.

पढ़ें-MP Naxalites Funding: नक्सली फंडिंग के लिए घर में गाड़ रखे थे 10 करोड़ रुपये, पुलिस ने जब्त किए

क्या कहते हैं बड़हिया थानाध्यक्ष - बड़हिया के सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने फोन पर बताया कि अभी-अभी पटना से एक व्यक्ति की ओर एस बारे में जानकारी हमें मिली है लेकिन अबतक हमारे पास इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इस बारे में बैंक या आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी आती है तभी कुछ कहा जा सकता है.

डीमेट अकाउंट में क्रेडिट हुआ है पैसाः बताया जा रहा कि कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक पटना शाखा में सुमन कुमार का डीमेट अकाउंट है. वे शेयर ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं. खाते में राशि किसे द्वारा क्रेडिट किया गया है. 6-7 दिन बीत जाने के बाद भी पैसा अकाउंट में पड़ा हुआ है. बैंक में इतनी बड़ी राशि कैसे और कहां से आया यह जांच का विषय है. वहीं अगर किसी से भूल हुई है तो कई दिनों से खाते में पैसा क्यों पड़ा हुआ है, यह बड़ा सवाल है.

"सुमन मोबाइल से ट्रेडिंग का काम करता है. उसी दौरान उसने देखा कि उसके अकाउंट में बहुत पैसा आ गया है. उसके बाद उसने कई लोगों से संपर्क किया. कस्टमर केयर में भी बात किया तो पता चला कि हां सच में पैसा आए हैं. उसी समय उसने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है"- श्रवण कुमार, सुमन के परिजन

पढ़ें-सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी सुमन कुमार के खाते में अचानक से अरबों रुपया (6833 Crores Rupee Credited In Account) आ गया. कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक के पटना शाखा (Kotak Securities Mahindra Bank ) में खाते में 68 अरब 33करोड़ 42लाख 5 हजार से ज्यादा की राशि क्रेडिट किया गया है . 4 से 7 दिन पहले ये रकम क्रेडिट किया गया है. अचनाक से जब सुमन ने अपना खाता अपडेट कराया तो उन्हें इस बारे में जानकारी मिली. खाते में इतनी मोटी रकम आने से खाता धारक सुमन कुमार स्वयं अचरज में पड़ गया है. खबर लिखे जाने तक उसके अकाउंट में रकम पड़ी हुई है.

पढ़ें-MP Naxalites Funding: नक्सली फंडिंग के लिए घर में गाड़ रखे थे 10 करोड़ रुपये, पुलिस ने जब्त किए

क्या कहते हैं बड़हिया थानाध्यक्ष - बड़हिया के सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने फोन पर बताया कि अभी-अभी पटना से एक व्यक्ति की ओर एस बारे में जानकारी हमें मिली है लेकिन अबतक हमारे पास इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इस बारे में बैंक या आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी आती है तभी कुछ कहा जा सकता है.

डीमेट अकाउंट में क्रेडिट हुआ है पैसाः बताया जा रहा कि कोटक सिक्योरिटीज महिंद्रा बैंक पटना शाखा में सुमन कुमार का डीमेट अकाउंट है. वे शेयर ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं. खाते में राशि किसे द्वारा क्रेडिट किया गया है. 6-7 दिन बीत जाने के बाद भी पैसा अकाउंट में पड़ा हुआ है. बैंक में इतनी बड़ी राशि कैसे और कहां से आया यह जांच का विषय है. वहीं अगर किसी से भूल हुई है तो कई दिनों से खाते में पैसा क्यों पड़ा हुआ है, यह बड़ा सवाल है.

"सुमन मोबाइल से ट्रेडिंग का काम करता है. उसी दौरान उसने देखा कि उसके अकाउंट में बहुत पैसा आ गया है. उसके बाद उसने कई लोगों से संपर्क किया. कस्टमर केयर में भी बात किया तो पता चला कि हां सच में पैसा आए हैं. उसी समय उसने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है"- श्रवण कुमार, सुमन के परिजन

पढ़ें-सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.