लखीसराय: जिले के नक्सल प्रभावित किउल थाना के नया बरमसिया गांव में लखीसराय पुलिस के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया गया. इसकी प्रस्तुति झारखंड के अभिनय संस्था 'इंद्रधनुष' के द्वारा की गई. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक लखीसराय सुशील कुमार के निर्देशन पर चल रहे इस नाट्य प्रस्तुति के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय अमृतेश कुमार ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
![लोगों को दिया गया संदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-lkr-04-naxalinukar-routine-bh10045_06032021164121_0603f_1615029081_472.jpg)
ये भी पढ़ें- 41 नेताओं ने RLSP से दिया इस्तीफा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा कर रहे JDU में विलय की तैयारी
पिछले वर्ष से लोगों में ज्यादा था उत्साह
इस नाटक में नक्सलियों के गलत कारनामों को संकेतों के रूप में बताया गया. नक्सलियों के जीवन और उनके द्वारा किए जा रहे शोषण को भी दिखाया गया. नक्सल प्रभावित गांवों के बहुत सारे लोग, महिलाएं और बच्चे इस नाटक को देखने के लिए एकत्रित हो गए. लोगों में इस प्रस्तुति के लिए पिछले वर्ष से ज्यादा उत्साह देखा गया. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) ने बताया कि नक्सलवाद से देश और समाज का बहुत नुकसान है. ये विकास कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं. सड़क, बिजली और शिक्षा के विकास में ये बाधक हैं.
ग्रामीणों को दिया गया संदेश
ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि अपने परिवार और बच्चों को नक्सलवाद के चंगुल में नहीं जाने दें. बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, उन्हें अच्छा नागरिक बनाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. पुलिस आपकी सहायता के लिए है. नक्सलवाद के सफाए और समाज के विकास के लिए ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग देने की अपील की. उन्होंने नक्सलियों से भी समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की. सरकारी नियमों के अनुसार सरेंडर करनेवाले नक्सलियों की हरसंभव मदद की जाएगी. यह नाट्य प्रस्तुति लखीसराय के अन्य नक्सल प्रभावित थानों कजरा, चानन और पिरिबाजार में भी की जाएगी.