लखीसराय: एसटीएफ और जिले के कई थानों की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय जिला निवासी विक्की राय को गिरफ्तार कर लिया है. बेगूसराय, लखीसराय सहित कई पड़ोसी जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की राय पर प्रशासन ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड अपराधी हन्नी भगत के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी तलाश
पुलिस के लिए बना था सिरदर्द
विक्की राय पिछले कई महीनों से बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. विक्की राय के आपराधिक घटनाओं STF और लखीसराय जिले के चानन सहित कई थानो की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के धनवह गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड गुड्डू यादव दो सहयोगियों समेत गिरफ्तार
रायफल व लोडेड मास्केट बरामद
मोस्टवांटेड विक्की राय के पास से एक देसी रायफल और एक लोडेड मास्केट की बरामदगी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, विक्की राय बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के धनवह गांव में आया हुआ था. दर्जनों संगीन आपराधिक मामलों में पुलिस को विक्की राय की तलाश थी.