ETV Bharat / state

Har Ghar Tiranga.. श्रृंगी श्रर्षि जंगल में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा - ईटीवी भारत न्यूज

एसएसबी जवानों ने श्रृंगी ऋषि धाम मंदिर पहाड़ी के चोटी पर तिरंगा लहराया. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर Har Ghar Tiranga झंडा लगाए जाने का भी अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

श्रृंगी श्रर्षि जंगल में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा
श्रृंगी श्रर्षि जंगल में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 12:26 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga In Lakhisarai) फहराने को लेकर पूरी तैयारी के साथ लोग अपने घर में 13 से 15 अगस्त एक महान पर्व मना रहे है. इसी पर्व को और ऐतिहासिक बनाने को लेकर गांव से लेकर शहर में जागरुकता फैलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इतिहास रचते हुए पहली बार नक्सल प्रभावित इलाका (naxal affected area) के श्रृंगी श्रर्षि धाम के मंदिर के उपर पहाड़ी चोटी पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा को फहराया गया है.

यह भी पढ़ें - Har Ghar Tiranga.. वैशाली में महिला फुटबॉल टीम ने तिरंगा लेकर निकाली बाइक रैली

पहाड़ी के चोटी पर तिरंगा लहरा: एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी 32वीं वाहिनी के बन्नूबगीचा कैम्प कमांडेंट जसबीर सिंह तोमर के देखरेख शनिवार को नकसलियों के गढ माने जाने वाले बाबा श्रृंगी ऋषि धाम के पहाड़ी के चोटी पर तिरंगा लहरा कर भारत माता की जयकारे लगाया. इससे पूरा मंदिर परिसर एवं पहाड़ी घने जंगल भारत माता कि जय से गूंज उठा. इससे पहले जवानों के द्वारा आस-पास के गांवों के ग्रामीणों से अपने-अपने घर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की गई.

हर घर में तिरंगा लगाने की अपील: इस मौके पर मंदिर के समिति के सक्रिय सदस्य, पुजारी और अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर मौजूदा लोगों के अलावे अन्य पहुंचे लोगों ने बताया कि इस बार हर घर तिरंगा तो फहरेगा ही लेकिन इस ऐतिहासिक दो दिवसीय दिवस पर बन्नु बगीचा सशस्त्र सीमा बल के नौजवानों ने सरायनीय कार्य किया है. आज हमें गर्व है कि पूरे देश में क्षेत्रवासियों के हर घर में तिरंगा फहरेगा. उन्होंने इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर लगाएं. जिससे देश के अमर सपूतों के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें याद किया जा सकें.

यह भी पढ़ें -आजादी के बाद पहली बार नक्सलगढ़ के इन गांवों में लहराएगा तिरंगा

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga In Lakhisarai) फहराने को लेकर पूरी तैयारी के साथ लोग अपने घर में 13 से 15 अगस्त एक महान पर्व मना रहे है. इसी पर्व को और ऐतिहासिक बनाने को लेकर गांव से लेकर शहर में जागरुकता फैलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इतिहास रचते हुए पहली बार नक्सल प्रभावित इलाका (naxal affected area) के श्रृंगी श्रर्षि धाम के मंदिर के उपर पहाड़ी चोटी पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा को फहराया गया है.

यह भी पढ़ें - Har Ghar Tiranga.. वैशाली में महिला फुटबॉल टीम ने तिरंगा लेकर निकाली बाइक रैली

पहाड़ी के चोटी पर तिरंगा लहरा: एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी 32वीं वाहिनी के बन्नूबगीचा कैम्प कमांडेंट जसबीर सिंह तोमर के देखरेख शनिवार को नकसलियों के गढ माने जाने वाले बाबा श्रृंगी ऋषि धाम के पहाड़ी के चोटी पर तिरंगा लहरा कर भारत माता की जयकारे लगाया. इससे पूरा मंदिर परिसर एवं पहाड़ी घने जंगल भारत माता कि जय से गूंज उठा. इससे पहले जवानों के द्वारा आस-पास के गांवों के ग्रामीणों से अपने-अपने घर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की गई.

हर घर में तिरंगा लगाने की अपील: इस मौके पर मंदिर के समिति के सक्रिय सदस्य, पुजारी और अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर मौजूदा लोगों के अलावे अन्य पहुंचे लोगों ने बताया कि इस बार हर घर तिरंगा तो फहरेगा ही लेकिन इस ऐतिहासिक दो दिवसीय दिवस पर बन्नु बगीचा सशस्त्र सीमा बल के नौजवानों ने सरायनीय कार्य किया है. आज हमें गर्व है कि पूरे देश में क्षेत्रवासियों के हर घर में तिरंगा फहरेगा. उन्होंने इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर लगाएं. जिससे देश के अमर सपूतों के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें याद किया जा सकें.

यह भी पढ़ें -आजादी के बाद पहली बार नक्सलगढ़ के इन गांवों में लहराएगा तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.