लखीसराय: जिले में केंद्रीय चयन परिषद की तरफ से बिहार गिरी रक्षा वाहिनी सेवा सवर्ग में सिपाही पद की रिक्तियां के लिये लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए लखीसराय के 23 सेंटर बनाए गए थे. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ परिक्षार्थियों को एंटर करने दिया गया.
एक पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की देखरेख में परीक्षा प्रारंभ की गई. सभी स्कूल सेंटर पर एक पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है. नकल को रोकने के लिए सभी परीक्षार्थियों की अच्छे तरीके से जांच की गई. इसके बाद ही उन्हें सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी गई.
ये भी पढ़े: बिहार में सामाजिक बदलाव के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, हिन्दी के उपयोग को बनाया था अनिवार्य
कोरोना गाइडलाइन्स का रखा जा रहा ख्याल
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से लगातार परीक्षा की तैयारी चल रही थी. उन्होंने बताया कि कुल 23 स्कूल के सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतियोगिता परीक्षा ली जा रही है. इस दौरान खासकर कोरोना गाइडलाइन्स का भी ख्याल रखा जा रहा है.