लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में गैरेज में रखे 6 बाइकों को आग (Six Bike Caught Fire in Lakhisarai) के हवाले कर दिया गया. जिसमें सभी बाइक जलकर खाक हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम बुधवार रात करीब 12 बजे दिया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: किशनगंज में चलती बाइक में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बनी आग का गोला
मामला चानन प्रखंड के जानकीडीह गांव का बताया जा रहा है. इस संबध में स्थानीय सीमा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि रात में करीब 12 बजे मेरा भाई आग की बदबु और आवाज सुनकर घर से बाहर निकला, तो देखा कि गांव के ही निवासी दासो बिंद के तीन पुत्र मोहन बिन्द, कृष्णदेव बिन्द और हिमालय बिन्द गैरेज से निकल कर भाग रहे हैं. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
ये भी पढ़ें: बेतिया में खाना बनाने के दौरान लगी आग, लाखों की क्षति
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिसमें कृष्णदेव बिन्द और हिमालय बिन्द शामिल हैं. वहीं, इस संबध में हिरासत में लिए गये कृष्ण बिन्द और हिमालय बिन्द ने बताया कि उनके ऊपर गांव के ही लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. दोनों का कहना है कि घटना में दोनों भाई शामिल नहीं है.
दोनों भाई कृष्ण और हिमालय का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी आज सुबह मिली है. बता दें कि जिन लोगों की बाइक आग के हवाले की गई है, उनमें गांव के सकलदेव बिन्द, विनय कुमार, रंजन बिन्द, सरपंच यादव, कमल बिन्द और एक अन्य शामिल हैं. हिरासत में लिये गये दोनों भाईयों की दुकान जानकीडीह गांव के मुख्य मोड़ पर ही है. दोनों भाईयों की अक्सर ही गैरेज मालिक से कहासुनी हो जाती है. वहीं, इस संबध में एसआई नंद जी पासवान ने बताया कि गांव वालों के मुताबिक दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया है. थाने में दोनों पक्षों से आवेदन लेकर कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP