लखीसराय: पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है उसके बावजूद कुछ दुकानें खुल रही हैं. जिससे बाजार में काफी भीड़ हो रही है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है. ज्यादातर इलाकों में प्रशासन मूकदर्शक बना है. वहीं, पुलिस ने पुरानी बाजार में खुली तीन दुकानों को सील किया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को दुकान बंद रहेंगी. सप्ताह में तीन दिन अलग-अलग दुकानें खोली जाएंगी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. पहले चरण में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने लॉकडाउन को फिर 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया.