ETV Bharat / state

लखीसराय: दो दिवसीय अखंड रामधुन की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन - शोभायात्रा का आयोज

अरमा गांव में दो दिवसीय अखंड रामधुन की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा 201 कन्याओं के माथे पर कलश के साथ निकाली गई.

शोभायात्रा का आयोजन
शोभायात्रा का आयोजन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:24 AM IST

लखीसराय: प्रखण्ड के अरमा ग्राम स्थित बिंदपुर विषहरी स्थान के निकट शोभायात्रा का आयोजन किया गया. श्री श्री 108 मनोकामना सिद्धि दो दिवसीय अखंड रामधुन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा और 201 कन्याओं के माथे पर कलश के साथ निकाली गई.

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र में विपक्ष की बदली रणनीति, कई सालों बाद प्रश्नकाल नहीं हो रहा बाधित

शोभायात्रा का आयोजन
शोभायात्रा में दर्शनीय और भव्य छठा बिखेरती नजर आई. शोभायात्रा रामधुन स्थल से होते हुए अरमा ठाकुरबारी और हंसपोखर होते हुए वंशीपुर से मालबा तक और फिर गन्तव्य स्थल तक आकर समाप्त हुई. अखण्ड रामधुन की शुरुआत आचार्य राजेश मिश्रा और मृत्युंजय मिश्रा की देख-रेख पूरे वैदिक रीति-नीति से की गई. तत्पश्चात राम नाम के नारे से सारा वातावरण गुंजायमान रहा.

शोभायात्रा का आयोजन.
शोभायात्रा का आयोजन.

ये भी पढ़ें: बिहार में डबल इंजन की सरकार, अपराधियों का साम्राज्य हो गया है स्थापित- जयप्रकाश नारायण

6 कीर्तन मण्डली लेंगी हिस्सा
शोभा यात्रा के संचालन में समिति के अध्यक्ष विनोद विन्द, संचालक नुनूलाल विन्द और कोषाध्यक्ष प्रकाश विन्द सहित कई ग्रामीणों का योगदान रहा. आयोजित अखण्ड रामधुन में प्रखण्ड के मुस्तफापुर, अलीनगर, लखना, बाकरक और खैरा-महसोनी की सहित लगभग 6 कीर्तन मण्डली हिस्सा लेंगी.

लखीसराय: प्रखण्ड के अरमा ग्राम स्थित बिंदपुर विषहरी स्थान के निकट शोभायात्रा का आयोजन किया गया. श्री श्री 108 मनोकामना सिद्धि दो दिवसीय अखंड रामधुन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा और 201 कन्याओं के माथे पर कलश के साथ निकाली गई.

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र में विपक्ष की बदली रणनीति, कई सालों बाद प्रश्नकाल नहीं हो रहा बाधित

शोभायात्रा का आयोजन
शोभायात्रा में दर्शनीय और भव्य छठा बिखेरती नजर आई. शोभायात्रा रामधुन स्थल से होते हुए अरमा ठाकुरबारी और हंसपोखर होते हुए वंशीपुर से मालबा तक और फिर गन्तव्य स्थल तक आकर समाप्त हुई. अखण्ड रामधुन की शुरुआत आचार्य राजेश मिश्रा और मृत्युंजय मिश्रा की देख-रेख पूरे वैदिक रीति-नीति से की गई. तत्पश्चात राम नाम के नारे से सारा वातावरण गुंजायमान रहा.

शोभायात्रा का आयोजन.
शोभायात्रा का आयोजन.

ये भी पढ़ें: बिहार में डबल इंजन की सरकार, अपराधियों का साम्राज्य हो गया है स्थापित- जयप्रकाश नारायण

6 कीर्तन मण्डली लेंगी हिस्सा
शोभा यात्रा के संचालन में समिति के अध्यक्ष विनोद विन्द, संचालक नुनूलाल विन्द और कोषाध्यक्ष प्रकाश विन्द सहित कई ग्रामीणों का योगदान रहा. आयोजित अखण्ड रामधुन में प्रखण्ड के मुस्तफापुर, अलीनगर, लखना, बाकरक और खैरा-महसोनी की सहित लगभग 6 कीर्तन मण्डली हिस्सा लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.