लखीसराय: जिले के कई स्कूलों और पूजा पंडालों में सरस्वती पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से मनाई गई. कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास अधिकारी नीरज कुमार रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष देवानंद साहू और जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया.
बता दें कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी कहा जाता है. इस दिन का धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भारतीय समाज में काफी महत्व रहा है. पुराणों के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती का सृष्टि में आवाहन किया था और देवी प्रकट हुई थी. यहीं वजह है कि युग-युग से इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस दिन ज्ञान की वृद्धि और उन्नति के लिए बच्चों की शिक्षा शुरू करने की भी परंपरा रही है.
बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास होता है
लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक अवधेश कुमार निराला ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्कूली बच्चे साल भर ज्ञान प्राप्ति करते हैं. मां सरस्वती के आशीर्वाद से बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. साथ ही ज्ञान का भंडार भर जाता है. छात्रा सिमरन कुमारी ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा कर मैं साल भर शांति और सद्भाव के साथ ज्ञान प्राप्त करती आ रही हूं मां सरस्वती की कृपा से मैं जीवन में विद्या अध्ययन कर रही हूं.