लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के जिला समाहरणालय जमुई और पटना जाने वाली सड़क मार्ग के रूट (Road Route Diverted For Jamui and Patna) को जिलाधिकारी के आदेश पर डायवर्ट किया गया है. यह निर्णय क्षतिग्रस्त रेल पुल को हटाने को लेकर किया गया है. 10 मई से लेकर 20 मई तक सड़क मार्ग को बाईपास में डायवर्ट किया गया है. दरअसल, किउल और लखीसराय में लोहे के बने पुराने रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. अब इसे हटाने के लिए रेलवे ने जिले के डीएम से सहयोग मांगा है.
यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब
10 दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट: डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 मई से लेकर 20 मई तक जमुई और पटना जाने वाली सड़क मार्ग को बायपास में डायवर्ट किया गया है. इस अवधि में रेलवे विभाग के ठेकेदार लोहे के क्षतिग्रस्त रेलवे पुल को हटाएंगे. जिसकी निगरानी लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार करेंगे. इस संबंध में रेलवे ने पत्र लिखकर सहयोग मांगा था. जिसके बाद 10 दिन की मोहलत दी गई है. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए रूट को बायपास से डायवर्ट किया गया है.
रेलवे ने मांगा था एक महीना: मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने पुल हटाने के लिए जिलाधिकारी से एक महीने का समय मांगा था. लेकिन जिलाधिकारी ने आम जनता की समस्या और ट्रैफिक के मद्देनजर 10 दिन का समय दिया है. बता दें कि रेलवे किउल और लखीसराय में लोहे के क्षतिग्रस्त पुल को हटवा रहा है. इसकी जगह नए पुल के निर्माण हुआ है. पुराने पुल के लोहे का रेलवे ने कुछ दिन पहले ही नीलामी करवाई थी. जिसके बाद पुल को हटाने का काम शुरू हुआ है. जिसे अगले दस दिन में पूरा करना है.
यह भी पढ़ें: छपरा: तीन रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण, घटिया निर्माण तोड़ने के दिए निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP