लखीसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिकंदरा मुख्य पथ का है. जहां स्विफ्ट कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें....सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
तेज रफ्तार का कहर जारी
मिली जानकारी के अनुसार बडाहिया प्रखंड के पहाड़पुर निवासी प्रकाश सिन्हा के 35 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार पावापुरी से अपने घर पहाड़पुर आ रहे थे. तभी लखीसराय सिकंदरा मुख्य पथ औरैया के नजदीक लखीसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. इस हादसे में स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयरबैग चलते चालक बाल-बाल बच गया.
ये भी पढ़ें....औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
'तेज रफ्तार से आ रहे वाहन के संतुलन खोने के चलते यह हादसा हुआ. हालांकि, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मामले की जांच की जा रही है'.- अरुण कुमार, एसआई