लखीसराय: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार पहुंचे. पार्टी गठन के बाद वे पहली बार बिहार आए. उन्होंने मां जगदंबा की धरती से सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
आरजेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मां जगदंबा मंदिर पहुंच कर माथा टेका. उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों, बेरोजगार युवाओं, उद्योग-धंधों के विकास के लिए आरजेजेपी के गठन को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर बिहार की तकदीर बदलने की जरूरत है.
4 दर्जन लोगों को दिलाई सदस्यता
मां जगदंबा से आशीर्वाद लेने के बाद आशुतोष कुमार अधिवक्ता मृणाल माधव के आवास पर गए. वहां उन्होंने तकरीबन 4 दर्जन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.