लखीसराय: किसान बिल के विरोध में आरजेडी शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी. इसी कड़ी में जिले के मुख्य बाजार शहीद चौक पर प्रह्लाद यादव के नेतृत्व में प्रदेश आरजेडी कार्यकर्ता भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. विधायक ने इस बात की जानकारी दी.
बिना चर्चा किए किसान बिल पारित
प्रह्लाद यादव ने बताया कि बीजेपी की सरकार ने बिना चर्चा किए किसान बिल को पारित कर दिया. इस सिलसिले में 25 सितंबर यानि शुक्रवार को आरजेडी किसानों के हित में उग्र प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन के जरिए बिहार में कितना विकास हुआ इन बातों से भी जनता को रूबरू कराएंगे.
शहीद चौक पर उग्र प्रदर्शन
प्रह्लाद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने परिसदन भवन में किसी की सहमति से किसान बिल नहीं लाया गया. जबकि बिल पारित करने से पहले सभी की सहमति और विचार होना चाहिए. पर ऐसा नहीं हुआ, ये बिल किसानों के लिए काफी हानिकारक होगा. इसीलिए तेजस्वी यादव के आह्वान पर लखीसराय के शहीद चौक पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.