लखीसरायः जिले में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए आम लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने-अपने डरे सहमें दुबके हुए हैं. सदर अस्पताल में भी सामान्य मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ? सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM नीतीश- सरकार कल लेगी फैसला
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सदर हॉस्पिटल में कोरोना की जांच की जा रही है. यहां कोरोना संक्रमितों का इलाज भी हो रहा है. लिहाजा सामान्य मरीज अस्पताल आने से हिचक रहे हैं. अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या एक तिहाई से भी कम हो गई है.
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आम दिनों में रोजाना 50 से 60 मरीजों का देखता था. लेकिन कोरोना को लेकर लोग ऐहतियतन घरों से नहीं निकल रहे हैं. फिलहाल प्रतिदिन 10 से 15 मरीजों पहुंच रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चहिए. इससे कोरोना संकट को बहुत हद तक टाला जा सकता है.