ETV Bharat / state

Lakhisarai News: रेलवे की 12 फीट की ऊंची दीवार गिरी, तीन लोग दबे - Railway 12 feet high wall collapses In Lakhisarai

बिहार के लखीसराय में रेलवे विभाग की 12 फीट ऊंची दीवार गिरने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मुहल्ला में बारह फीट के ऊंची दीवार गिर गई थी. तीन लोगों के दबने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पढ़ें पूरी खबर..

रेलवे की 12 फीट की ऊंची दीवार गिरी
रेलवे की 12 फीट की ऊंची दीवार गिरी
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:29 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में दीवार गिरने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी (Wall Collapsed In Lakhisarai) हो गए. कबैया थाना अंर्तगत काली मंदिर के पास पंजाबी मुहल्ला में रेलवे द्वारा निर्मित 12 फीट की ऊंची दीवार गिरने से तीन लोग दब गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया और इस घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

दीवार गिरने से जख्मी लोगों को भेजा अस्पताल: लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. वहां दीवार के मलबे से तीनों जख्मी लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे में घायलों की पहचान कर ली गई है.

'जिला प्रशासन से हम मांग करते है कि ऐसी घटना कभी ना हो. इसके लिए दिवार को सही तरीके से ठीक किया जाए. साथ ही कई बार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं."- गौतम कुमार, स्थानीय

घायलों की हुई पहचान: पहले जख्मी युवक की पहचान गुलशन कुमार, दूसरे की मो. मुनाहिर हक, तीसरे की मनोकामना देवी के रुप में हुई है. इस बुजुर्ग महिला के साथ नीतीश कुमार भी शामिल थे. ये सभी लोग सब्जी मंडी से समान खरीदने के लिए जा रहे थे. घायल स्थानीय निवासी गौतम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से हम मांग करते है कि ऐसी घटना कभी ना हो. इसके लिए दिवार को सही तरीके से ठीक किया जाए. साथ ही कई बार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. उस ओर भी विभाग और जिला प्रशासन ध्यान दे तब जाकर लोग सुरक्षित रह सकेंगे.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में दीवार गिरने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी (Wall Collapsed In Lakhisarai) हो गए. कबैया थाना अंर्तगत काली मंदिर के पास पंजाबी मुहल्ला में रेलवे द्वारा निर्मित 12 फीट की ऊंची दीवार गिरने से तीन लोग दब गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया और इस घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

दीवार गिरने से जख्मी लोगों को भेजा अस्पताल: लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. वहां दीवार के मलबे से तीनों जख्मी लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे में घायलों की पहचान कर ली गई है.

'जिला प्रशासन से हम मांग करते है कि ऐसी घटना कभी ना हो. इसके लिए दिवार को सही तरीके से ठीक किया जाए. साथ ही कई बार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं."- गौतम कुमार, स्थानीय

घायलों की हुई पहचान: पहले जख्मी युवक की पहचान गुलशन कुमार, दूसरे की मो. मुनाहिर हक, तीसरे की मनोकामना देवी के रुप में हुई है. इस बुजुर्ग महिला के साथ नीतीश कुमार भी शामिल थे. ये सभी लोग सब्जी मंडी से समान खरीदने के लिए जा रहे थे. घायल स्थानीय निवासी गौतम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से हम मांग करते है कि ऐसी घटना कभी ना हो. इसके लिए दिवार को सही तरीके से ठीक किया जाए. साथ ही कई बार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. उस ओर भी विभाग और जिला प्रशासन ध्यान दे तब जाकर लोग सुरक्षित रह सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.