लखीसराय: जिले में डीएम कार्यालय के पास एएनएम भर्ती की मांग को लेकर ट्रेंड एएनएम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ घंटों नारेबाजी जारी रही.
'सालों पहले पास की थी ANM ट्रेनिंग'
मौके पर प्रदर्शनकारी गुंजन कुमारी ने बताया कि वह कई साल पहले ही एनएम ट्रेनिंग उत्तीर्ण कर चुकी है बावजूद अब तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस वजह से उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सालों से एनम के पद पर नियुक्ति नहीं हुई है जिस वजह से सैकड़ों ट्रेंड एएनएम की भर्ती के लिए निर्धारित उम्र सीमा भी खत्म होने वाली है.
जीएनएम बहाली के अनुसार हो एएनएम की भर्ती
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि अगस्त 2020 में बिना प्रतियोगी परीक्षा के ही जीएनएम की बहाली की गई थी. उसी प्रकार एनम के पदों पर भी भर्ती की जाए. राखी प्रदेश में लगभग 21,000 एएनएम के पद खाली है जिस पर भर्ती नहीं की जा रही है.
महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से डीएम से लेकर कमिश्नर तक भर्ती की गुहार लगा रही है. बावजूद कोई पहल नहीं हो पा रही है. जिस वजह से हुए उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर है.